विद्युत जामवाल बने महाकुंभ का हिस्सा
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल महाकुंभ की आध्यात्मिक भव्यता को देखने के लिए प्रयागराज पहुंचकर बेहद खुश हैं। एएनआई से बात करते हुए विद्युत ने भारत की संस्कृति और परंपराओं की खूबसूरती पर प्रकाश डाला। मेरी मां का सपना था कि महाकुंभ में पवित्र स्नान करूं, इसलिए मैं यहां हूं। यह एक दिव्य स्थान है। हम एक्टर हैं, हम कई भूमिकाएं निभाते हैं, लेकिन अंत में हम सभी सनातनी हैं।
विद्युत जामवाल ने आगे कहा कि सभी युवाओं को अपने परिवार, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। समय आ गया है, हमें अपनी संस्कृति में योग को वापस लाना चाहिए। पश्चिमी संस्कृति की ओर बढ़ना बुरा नहीं है लेकिन हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। कुछ समय पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यहां चल रहे महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे।
ये भी पढ़ें- शर्लिन चोपड़ा का विवादों से हैं पुराना, कभी राखी सावंत से ले लिया था पंगा
बता दें कि विद्युत जामवाल से पहले और भी कई सितारे महाकुंभ गए। उन सितारों में राजकुमार राव, पत्रलेखा, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा और ईशा गुप्ता शामिल हैं। बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी कुछ समय पहले महाकुंभ गए थे। वहीं, विजय देवरकोंडा रविवार को महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। विजय अपने साथ अपनी मां को महाकुंभ लेकर गए।
आंकड़ों के अनुसार, महाकुंभ के समापन से 15 दिन पहले मंगलवार सुबह साधुओं, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों की कुल संख्या 45 करोड़ के पार हो चुकी है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई, जिसके साथ ही महाकुंभ में स्नान करने वालों की कुल संख्या 45 करोड़ के पार हो गई। पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं।
ये भी पढ़ें- दोस्तों से उधार लेकर बनाई फिल्म हुई फ्लॉप, रजत कपूर को कर्ज चुकाने में लग गए थे 3 साल