विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' तोड़ेगी स्काई फोर्स के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड
मुंबई: विक्की कौशल की फिल्म छावा का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। छावा फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर विक्की कौशल ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी काफी उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि यह साल 2025 की पहली हिट फिल्म हो सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और एडवांस बुकिंग के प्रदर्शन को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के ओपनिंग देकर रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।
रिपोर्ट की मानें तो ओपनिंग डे के लिए छावा के 2 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 8.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। जबकि इस फिल्म के लिए अभी एडवांस बुकिंग का एक दिन और बचा हुआ है। मतलब फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई का आंकड़ा और बढ़ सकता है। विक्की कौशल की फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को लेकर बनाई गई है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा औरंगजेब की भूमिका में अक्षय खन्ना भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को लक्ष्मण उत्तेकर ने निर्देशित किया है। वहीं इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना छत्रपति संभाजी महाराज की रानी की किरदार में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- नयनतारा की फिल्म में एडिन रोज को मिला रोल, बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट की चमकी किस्मत
फिल्म के ओपनिंग डे के प्रेडिक्शन के मुताबिक की फिल्म 9 से 10 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है, जबकि अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के ओपनिंग डे का कलेक्शन 12.25 करोड़ रुपए का था। इसके अलावा शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। तो वहीं कंगना रनौत की इमरजेंसी ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई थी।