वरुण धवन का इंडियन अटायर लुक वायरल
Varun Dhawan Indian Attire Look: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रमोशन में बिज़ी हैं। दशहरे के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में जान्हवी कपूर नजर आएंगी। यह दोनों स्टार्स की साथ में दूसरी फिल्म है और फैंस इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
वरुण धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर इंडियन अटायर में फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वे ब्राउन-गोल्डन कलर की हैवी एंब्रॉयडरी वाली शेरवानी और नेट का दुपट्टा पहने नजर आ रहे हैं। उनके इस ट्रेडिशनल लेकिन हॉट अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया है। फोटो में वरुण कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस से पोज दे रहे हैं और उनका ओवरऑल लुक बेहद रॉयल और स्टाइलिश लग रहा है।
वरुण ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि सनी डेज इन अहमदाबाद। देखते ही देखते उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट और फायर इमोजी की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा कि ओह हैंडसम तुम बहुत ज्यादा हॉट हो। वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अरे क्या करना चाहते हो हमारे साथ सर?”। कई फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि वरुण इंडियन अटायर में किसी प्रिंस से कम नहीं लग रहे।
अगर फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की बात करें तो इसका ट्रेलर दर्शकों को ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ वाली फील देता है। इसमें वरुण का किरदार अपनी एक्स को जलाने के लिए जान्हवी कपूर के करीब आता है, लेकिन धीरे-धीरे दोनों को असल में प्यार हो जाता है। फिल्म में वरुण और जान्हवी के अलावा रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- पहली फिल्म के सीन में घबरा गई थीं दिव्या दत्ता, सलमान ने सिखाई मरने की एक्टिंग
इस फिल्म के अलावा वरुण धवन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वे जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ और ‘भेड़िया 2’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। दोनों फिल्मों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और इन्हें साल 2026 में फ्लोर पर लाने की तैयारी है।