Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Promotion: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर चर्चा में है, जो 2 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हो रही है। फिल्म की टीम इन दिनों इसके जोरदार प्रमोशन में जुटी है। इस दौरान वरुण धवन ने आईएएनएस से बातचीत में खुलासा किया कि आजकल फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर्स को अक्सर ऐसे सवालों का सामना करना पड़ता है, जो सिर्फ वायरल होने के लिए पूछे जाते हैं।
दरअसल, वरुण ने कहा, “पहले के इंटरव्यू में ईमानदारी और गर्मजोशी का एहसास होता था। अब ऐसा लगता है कि हम दर्शकों से जुड़ने के बजाय केवल क्लिकबेट सवालों का जवाब दे रहे हैं। हमें और अधिक गहरे और सार्थक इंटरव्यू की जरूरत है, ताकि हम अपने फैंस और उनकी उम्मीदों से बेहतर तरीके से जुड़ सकें।”
उनकी बातों से सहमति जताते हुए फिल्म की हीरोइन जाह्नवी कपूर ने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव ने फिल्म मार्केटिंग और इंटरव्यू के तरीके बदल दिए हैं। उन्होंने बताया, “हम अब भी पुराने मार्केटिंग फार्मूले अपनाते हैं, लेकिन दर्शक पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। इंटरव्यू के दौरान भी वह उतना उत्साह नहीं दिखता, जैसे कि कोई बातचीत के बीच में माइक एडजस्ट कर देता हो। फिर भी, इतने सारे इंटरव्यूज हमें दर्शकों और उनकी अपेक्षाओं से जुड़ने का मौका देते हैं।”
फिल्म के सेट पर मनीष पॉल की ऊर्जा और ह्यूमर की भी तारीफ हुई। जाह्नवी ने कहा कि मनीष पॉल सेट को खुशनुमा बनाने में हमेशा तैयार रहते हैं और अपने किरदार को कहीं भी, किसी भी समय परफॉर्म करने के लिए उत्साहित रहते हैं। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन के अलावा जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें- ‘Kantara 1’ का तूफान या ‘SSKTK’ का जादू? जानें एडवांस बुकिंग में किसकी है बल्ले-बल्ले
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से होगी। दोनों ही फिल्में 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं, और दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। शुरुआती अनुमान के अनुसार, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को ‘कांतारा’ से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)