जाह्नवी कपूर बनीं मनीष पॉल की रिक्शा ड्राइवर
Janhvi Kapoor becomes Maniesh Paul Rickshaw Driver: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की स्टारकास्ट जहां शूटिंग में व्यस्त है, वहीं सेट से निकलने वाले मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसने फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया।
अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक मजेदार बीटीएस वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जाह्नवी कपूर रिक्शा ड्राइव करती नजर आ रही हैं और पीछे सीट पर मनीष पॉल बैठे हैं। मनीष मजाक में कहते हैं कि भाई, मैं महंगा आदमी हूं। रिक्शा ड्राइवर नया रखा है मैंने। इस पर जाह्नवी भी मजेदार एक्सप्रेशंस देती दिखती हैं।
मनीष ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कुकू की सवारी भी अपग्रेड हो गई… ड्राइवर है खुद तुलसी कुमारी! हाहाहा! क्या मस्ती की हमने शूटिंग के दौरान। पीछे वाला ऑटो वरुण धवन चला रहे थे। यानी कि शूटिंग सेट पर एक नहीं बल्कि दो स्टार रिक्शा चलाते नजर आए। वीडियो के आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। मनीष की पोस्ट पर जाह्नवी ने भी तुरंत कमेंट किया कि बेस्ट रिक्शा ड्राइवर।
मनीष पॉल के पोस्ट पर एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि तुम किस हॉस्पिटल में एडमिट हो? एक अन्य फैन ने मनीष से वरुण धवन का ऑटो चलाने वाला वीडियो भी शेयर करने की डिमांड कर डाली। इससे पहले भी वरुण धवन ने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें जाह्नवी कपूर बिस्तर पर लेटी हुई मेकअप करवा रही थीं। उस दौरान वह अपने ही गाने ‘बिजूरिया’ पर डांस स्टेप करती दिखीं। वरुण ने उस वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि मेरी तुलसी परफेक्ट है।
ये भी पढ़ें- यामी गौतम बनीं महिला अधिकारों की आवाज, इमरान हाशमी संग दिखा कोर्टरूम ड्रामा
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म में वरुण धवन ‘सनी’ और जाह्नवी कपूर ‘तुलसी कुमारी’ के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल भी अहम भूमिकाओं में होंगे। कहानी एक दिलचस्प लव ट्रायंगल पर आधारित है, जिसमें रिश्तों की उलझनें दर्शकों को ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का तड़का देंगी। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।