मुंबई: वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले एक्टर वरुण धवन फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं और इसी के लिए वह राजस्थान के जयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बेबी जॉन का प्रमोशन किया। लेकिन प्रमोशन के बाद वह पेट पूजा करने पहुंचे। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह दाल बाटी और मुंबई के वड़ा पाव का मजा लेते नजर आ रहे हैं।
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन की अगर बात करें तो इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और राजपाल यादव अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे मिलकर बना रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन बहादुर पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार किसी खास कारण से वजह से नौकरी छोड़कर अपनी बेटी के साथ एक शांत जगह पर जिंदगी बिताता है, पिता और बेटी की कहानी को बेहद दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- Raj Kapoor 100th Anniversary: उधारी बढ़ने पर दुकान बदल देते थे राज कपूर, खाने के शौक की वजह से बने कलाकार
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन भगदड़ के लिए नहीं जिम्मेदार, केस वापस लेने को तैयार है…
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म तमिल एक्टर विजय की फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। लेकिन रीमेक होने के बावजूद फिल्म में पूरी ताजगी है, ऐसा दवा खुद वरुण धवन ने किया है। वरुण धवन ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि फिल्म की मूल कहानी से कोई छेड़छाड़ किया गया है। लेकिन इसमें आपको बहुत कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म की तमाम सेलिब्रिटीज ने तारीफ की है और इसके ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वरुण धवन की फिल्म इसी महीने 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।