वर्तिका सिंह, यामी गौतम (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bollywood Debut Vartika Singh: पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया वर्तिका सिंह ने बॉलीवुड में शानदार एंट्री कर ली है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘हक’ (Haq) से इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। यह फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। पहली फिल्म होने के बावजूद वर्तिका ने अपने अभिनय से सभी का ध्यान खींचा।
इसी बीच हाल ही में मीडिया से बातचीत में वर्तिका ने फिल्म के सेट पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें थोड़ा नर्वसनेस जरूर थी, लेकिन इमरान हाशमी जैसे को-स्टार ने माहौल को सहज बना दिया। वर्तिका के मुताबिक, “इमरान बेहद जमीन से जुड़े कलाकार हैं। उन्होंने कभी अपने स्टारडम को सेट पर महसूस नहीं होने दिया। हर सीन में उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया, जिससे आत्मविश्वास बढ़ा।”
वर्तिका ने आगे बताया कि फिल्म में यामी गौतम के साथ काम करना एक अलग अनुभव रहा। उन्होंने कहा, “यामी बेहद डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं। उनके सीन भावनाओं से भरे होते हैं, इसलिए सेट पर वह अक्सर अपने किरदार में खो जाती थीं। उन्हें देखकर मैंने सीखा कि किरदार की भावनाओं में डूबना अभिनय की सच्ची कला है।”
वर्तिका फिल्म में ‘साइरा’ नाम की महिला की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस किरदार को समझने के लिए उन्होंने खुद कविताएं लिखीं और किरदार की मानसिकता को महसूस किया। वर्तिका ने कहा कि “मैंने साइरा के बचपन, उसकी परिस्थितियों और सोच को नोट्स में उतारा ताकि किरदार को असली भावनाओं से जी सकूं।”
ये भी पढ़ें- ‘एक्साइटेड नहीं थी, डर में करनी पड़ी शादी’, पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का नया खुलासा
इन सबके बीच इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो ‘सुपर्ण वर्मा निर्देशित ‘हक‘ शाह बानो केस से प्रेरित है। इसमें यामी गौतम ने शाजिया का किरदार निभाया है, जबकि इमरान उनके पति की भूमिका में नजर आए हैं। इसके अलावा साइरा ने वर्तिका का किरदार निभाया है, जो उनके जीवन में एक नया मोड़ लाती है, जिससे शुरू होती है एक जटिल कानूनी और भावनात्मक जंग। फिलहाल फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)