शाहरुख खान और रणवीर सिंह (सोर्स: सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan King Movie: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इंडस्ट्री का गेम ही बदल दिया। अब 19 मार्च को ‘धुरंधर 2’ की रिलीज को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। इसी भारी सफलता का असर अब बॉलीवुड की आने वाली मेगा बजट फिल्मों पर भी साफ नजर आने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ और रणबीर कपूर की ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव हो सकता है।
बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई को देखते हुए कई मेकर्स अपनी फिल्मों को ‘धुरंधर 2’ के आसपास रिलीज करने से बच रहे हैं। इसी बीच खबर है कि शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली आपस में बातचीत कर रहे हैं ताकि उनकी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। खास बात यह है कि ये बातचीत सिर्फ रिलीज डेट को लेकर नहीं, बल्कि फिल्मों को दो हिस्सों में रिलीज करने की प्लानिंग पर भी हो रही है।
शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों को एक पार्ट की जगह दो पार्ट्स में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस आइडिया पर बड़े लेवल पर चर्चा चल रही है, हालांकि अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ दोनों ही हाई बजट प्रोजेक्ट्स हैं।
ये भी पढ़ें- यश की ‘टॉक्सिक’ से तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक रिवील, हाथ में बंदूक लिए दिखा दमदार अवतार
बताया जा रहा है कि इन फिल्मों का खर्च तय बजट से भी ज्यादा हो चुका है। ऐसे में ‘धुरंधर’ की सफलता ने मेकर्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया जाए, तो बॉक्स ऑफिस पर दोगुना फायदा उठाया जा सकता है। यही वजह है कि इस स्ट्रैटेजी पर गंभीरता से विचार हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लान यह है कि अगर फिल्म को दो हिस्सों में बांटा जाता है, तो दोनों पार्ट्स के बीच करीब 6 महीने या उससे कम का गैप रखा जाए।ज करने की यह रणनीति अब बॉलीवुड में नया ट्रेंड बन सकती है।