धुरंधर और इक्कीस की कमाई (फोटो- सोशल मीडिया)
Ikkis Box Office Collection Day 2: अगस्त्य नंदा स्टारर वॉर-ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ से मेकर्स को अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी और पहले दिन फिल्म ने इस उम्मीद को कुछ हद तक पूरा भी किया। रिलीज के पहले दिन ‘इक्कीस’ ने करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक ओपनिंग दर्ज की। लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म की रफ्तार अचानक धीमी पड़ गई, जिससे ट्रेड एक्सपर्ट्स भी हैरान नजर आ रहे हैं।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इक्कीस’ ने रिलीज के दूसरे दिन सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यानी पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में करीब 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही दो दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.50 करोड़ रुपये हो गया है। जिस तरह से दूसरे दिन फिल्म की कमाई गिरी है, उससे इसके आने वाले दिनों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
धुरंधर की कमाई
दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर ‘इक्कीस’ के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’। रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी ‘धुरंधर’ का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म अपने 29वें दिन भी शानदार कमाई कर रही है और इस दिन इसने करीब 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। यानी चौथे हफ्ते में भी ‘धुरंधर’ की कमाई ‘इक्कीस’ के दूसरे दिन के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है।
धुरंधर की वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो रणवीर सिंह की यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म अब तक 1141.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। लगातार मिल रहे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ, दमदार एक्शन और रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस ने फिल्म को लंबी रेस का घोड़ा बना दिया है। ऐसे में नई फिल्मों के लिए स्क्रीन और दर्शक दोनों ही पाना मुश्किल होता जा रहा है।
इक्कीस की कमाई
‘इक्कीस’ की कहानी और विषय को लेकर शुरुआती प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं। कुछ दर्शकों ने फिल्म के वॉर सीक्वेंस और अगस्त्य नंदा की कोशिशों की तारीफ की है, वहीं कई लोगों को फिल्म की गति और पटकथा कमजोर लगी। माना जा रहा है कि अगर वीकेंड पर इक्कीस की कमाई में उछाल नहीं आया, तो इसके लिए आगे टिक पाना और मुश्किल हो सकता है। 2026 की पहली बड़ी रिलीज मानी जा रही ‘इक्कीस’ को धुरंधर से कड़ी टक्कर मिल रही है।