नोरा फतेही, उर्वशी रौतेला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: उर्वशी रौतेला मशहूर अभिनेत्री में से एक हैं। भले ही उन्होंने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं की है, लेकिन एक्ट्रेस अक्सर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं और फैंस को अपने नए-नए फोटोज से दिवाना बनाती रहती हैं। हालांकि, कई बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। साथ ही बॉलीवुड की डांसिंग दिवा नोरा फतेही से उनकी तुलना करने वालों पर भी चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, उर्वशी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह ऑनलाइन निगेटिविटी से परेशान नहीं होती और ये पूछे जाने पर कि क्या ट्रोलिंग से उन पर असर पड़ता है, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं हर किसी की राय को पर्सनली नहीं लेती और मैं निगेटिव कमेंट से आसानी से प्रभावित नहीं होती। क्योंकि अगर कोई कुछ तीखी बातें करता है तो मैं कभी खुद को परेशान नहीं होने देती और मेरा मानना है कि हर एक्टर और एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपना एक नयापन लेकर आते हैं।”
उर्वशी ने बातचीत में आगे कहा कि अगर लोग मेरी तुलना नोरा फतेही या किसी और से करते हैं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि हर कलाकार का अपना स्पेस होता है और हमारी जनरेशन के लिए अच्छा परफॉर्म करना जरूरी है, ठीक वैसे ही जैसे पास्ट के अभिनेताओं ने बॉलीवुड की ग्रोथ का एक नया रास्ता बनाया है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर भूमिका में अपना बेस्ट दें और इंडस्ट्री को आगे बढ़ाते रहें। ”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा जाट को लेकर बात की। जिसमें उनके साथ सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के नजर आए हैं। उन्होंने इनके साथ काम के अनुभव को लेकर कहा कि “वाकई ये काफी अमेजिंग है! मेरे तीनों हीरो, सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह इस फिल्म का हिस्सा हैं और सनी देओल ने मुझे ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में मेरी पहली मुख्य भूमिका दी, जहां मैंने मिन्नी का किरदार निभाया था। मैंने ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा की पत्नी और एक अन्य प्रोजेक्ट में विनीत कुमार सिंह की पत्नी का किरदार भी निभाया है।
इसलिए एक ही फिल्म में तीनों के साथ काम करना मेरे लिए एक सपना है और यह एक रीयूनियन की तरह है। जिससे मैं बेहद खुश हूं।”आपको बता दें कि फिल्म में उर्वशी ने सिज़लिंग डांस नंबर ‘टच किया’ में जबरदस्त डांस मूव्स किए हैं। यह फिल्म जाट 10 अप्रैल, 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली है।