उर्वशी रौतेला का बैग लंदन एयरपोर्ट से चोरी
Urvashi Rautela News: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि एक बेहद गंभीर मामला है। उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि उनका ₹70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी बैग लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से चोरी हो गया है। उर्वशी हाल ही में विंबलडन टूर्नामेंट में शामिल होने लंदन पहुंचीं थीं।
उर्वशी रौतेला ने बताया कि मुंबई से एमिरेट्स फ्लाइट द्वारा लंदन आने के बाद उनका क्रिश्चियन डायर का ब्राउन लग्जरी बैग बैगेज बेल्ट से अचानक गायब हो गया। बैग में कई कीमती गहने थे। उर्वशी रौतेला की टीम की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया कि एक ग्लोबल आर्टिस्ट और प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर के तौर पर, मेरे साथ हुई यह घटना बेहद चौंकाने वाली और दुखद है। हमारे पास बैगेज टैग और टिकट सब कुछ था, फिर भी एयरपोर्ट से बैग चोरी हो जाना सुरक्षा की भारी चूक है।
उर्वशी रौतेला ने कहा कि इस घटना से न केवल उनका निजी नुकसान हुआ है बल्कि यह सभी यात्रियों की सुरक्षा और अधिकारों से जुड़ा मुद्दा है। उर्वशी ने एयरलाइंस और गैटविक एयरपोर्ट के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन अभी तक उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला के आसपास चोरी का मामला सामने आया हो। इसी महीने की शुरुआत में उनकी मां मीरा रौतेला ने उर्वशी की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी पर चोरी और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें- वॉर 2 का गाना ‘आवां जावां’ रिलीज, ऋतिक-कियारा की जोड़ी ने लूटा फैंस का दिल
उर्वशी रौतेला ने कहा था कि वेदिका ने 2015 से 2017 के दौरान उर्वशी के कई कीमती सामानों की चोरी की और विश्वासघात किया। उर्वशी रौतेला का फिल्मी करियर भी चर्चा में रहा है। वह सिंह साहब द ग्रेट, सनम रे, हेट स्टोरी 4 और ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साथ ही उर्वशी रौतेला ने कई म्यूजिक वीडियो और साउथ फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में उर्वशी रौतेला सनी देओल की फिल्म जाट में एक डांस नंबर करती नजर आई थीं।