उर्वशी रौतेला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार भी ग्लैमर और स्टाइल का जलवा देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड से लेकर विदेशी सितारे रेड कार्पेट पर अपने फैशन से सबका ध्यान खींच रहे हैं। इस बार एक बार फिर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखा और अपने शानदार लुक से लोगों को इम्प्रेस किया। लेकिन इस बार वो एक उप्स मोमेंट का शिकार भी हो गईं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं।
दरअसल, उर्वशी रौतेला ‘ओ एजेंटे सेक्रेटो’ फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर रेड कार्पेट पर ब्लैक सिल्क गाउन में नजर आईं। यह ड्रेस मशहूर डिजाइनर नाजा सादे कॉउचर द्वारा तैयार की गई थी, जिसमें एक ड्रामैटिक ट्रेन, कोर्सेटेड चोली और ट्रांसपेरेंट स्लीव्स शामिल थीं। गाउन में उर्वशी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं और उन्होंने आत्मविश्वास के साथ रेड कार्पेट पर पोज दिए।
Urvashi Rautela :- First Indian to have a torn dress at Cannes? pic.twitter.com/ZqePMasB4K
— raman (@Dhuandhaar) May 18, 2025
फटी ड्रेस में कान्स में दिखीं उर्वशी रौतेला
हालांकि, जैसे ही उन्होंने पैपराजी को ग्रीट करने के लिए हाथ उठाया, उनकी ड्रेस के लेफ्ट आर्मपिट के पास एक छोटा सा छेद नजर आया, जिसे कैमरे ने तुरंत कैप्चर कर लिया। इसके बाद यह वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। कुछ लोगों ने इस वार्डरोब मॉलफंक्शन को लेकर उर्वशी का मजाक उड़ाया, वहीं कई यूजर्स ने उनके आत्मविश्वास की तारीफ भी की कि उन्होंने बिना हिचकिचाहट रेड कार्पेट पर पोज दिए।
एक्ट्रेस का कंप्लीट लुक
अगर दूसरी बार एक्ट्रेस के कान्स में लुक की बात करें, तो उन्होंने अपने इस लुक को ट्विस्टेड अपडू हेयरस्टाइल, एमरल्ड ग्रीन इयररिंग्स, पिंक एम्बेलिश्ड क्लच और फुल ग्लैम मेकअप से पूरा किया। उन्होंने कोरल ब्राउन लिप्स, फ्लश्ड चीक्स, हाईलाइटेड स्किन और काजल के साथ विंग्ड आईलाइनर जैसे मेकअप का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें- सूर्या की ‘रेट्रो’ बनी ब्लॉकबस्टर, 18 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई ने पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा
उर्वशी ने अपने लुक की तस्वीरें की साझा
इसके अलावा उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लुक की तस्वीरें भी शेयर की। साथ ही उन्होंने लिखा कि “78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल-ओ एजेंटे सेक्रेटो रेड कार्पेट, कस्टम ब्लैक तफ़ता नाजा सादे कॉउचर ड्रेस, ओवरलैपिंग ड्रेप्ड तफ़ता के साथ।” इस पोस्ट को लेकर भी यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं।