पहली शादी को छिपा कर उदित नारायण ने कर लिया था दूसरा विवाह
Udit Narayan: उदित नारायण को बॉलीवुड में पहचान आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक के गीत ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ से मिली थी, लेकिन इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड में सिंगर बनने के लिए 10 सालों तक संघर्ष किया था। उदित नारायण की मेहनत रंग लाई और उनकी आवाज को खूब पसंद किया गया। उदित नारायण इस समय बॉलीवुड के बेहतरीन गायकों में से एक हैं। हाल ही में वह एक महिला फैन को लिप किस करने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उदित नारायण की एक नहीं बल्कि दो-दो बीवियां हैं।
उदित नारायण की पहली शादी रंजना नारायण से हुई थी। शादीशुदा उदित नारायण ने अपनी पहली शादी की बात बिना बताए ही दीपा नारायण से दूसरी शादी भी कर ली। उदित नारायण की दूसरी शादी के बारे में जब रंजना को पता चला तो उन्होंने उदित नारायण से जवाब मांग, लेकिन उदित नारायण उन्हें झूठा बताने लगे। रंजना नारायण सबूत लेकर कोर्ट पहुंच गई, जिसके बाद उदित नारायण को स्वीकार करना पड़ा कि उन्होंने रंजना नारायण से शादी की थी। तब कोर्ट ने उन्हें दोनों बीवियों के साथ रहने का फैसला सुनाया था।
ये भी पढ़ें- हेरा फेरी 3 में नए अंदाज में नजर आएंगे कबीरा, गुलशन ग्रोवर ने बताया कैसा है रोल
उदित नारायण की दूसरी पत्नी दीपा से पैदा हुए बेटे का नाम आदित्य नारायण है, जो बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर भी हैं और टीवी रियलिटी शो में होस्ट का भी काम करते हैं। उदित नारायण ने बॉलीवुड में हजारों फिल्मी गीतों को अपनी आवाज दी है। उदित नारायण ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, ओरिया, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली जैसी कई भारतीय भाषाओं में गाना गया है। उन्हें रोमांटिक गानों के लिए ख़ास तौर पर पहचाना जाता है।