उदित नारायण को मिला 'ठरकी' का टैग, लाइव शो के दौरान सिंगर के इस हरकत पर लोगों ने किया जमकर ट्रोल (सौ. सोशल मीडिया)
मुंबई: उदित नारायण 90 के दशक के बेहद प्रसिद्ध सिंगर में से एक हैं। उनके गाने आज भी उनके फैंस को दीवाना बना देते हैं। उन्होंने अपने अब तक के सिंगिंग करियर में तमाम हिट गानों से अपने फैंस का दिल जीता है। लेकिन हाल ही में वे अपनी एक हरकत के लिए काफी ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने अपने लाइव परफॉर्मेंस के समय कुछ ऐसा किया जिसका अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है। उनकी इस हरकत के कारण उन्हें भारी ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
उदित नारायण का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वे “टीप टीप बरसा पानी” गाते नजर आ रहे हैं। उनकी इस परफॉर्मेंस के दौरान एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास पहुंची। उस महिला ने सेल्फी लेने के बाद उदित के गाल पर किस किया, जिसके बाद सिंगर ने उसके लिप्स पर किस कर लिया। उसके बाद एक और फीमेल फैन सेल्फी लेने के लिए सामने आई तो सिंगर ने उनके गाल में किस कर लिया। अब उदित नारायण का फीमेल फैंस को किस करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो-
How can Udit Narayan be so shameless?
I have lost all respect for him.this kind of behaviour with girls of his daughter’s age on stage was not expected#uditnarayan pic.twitter.com/uljabiuBJU— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) February 1, 2025
उदित नारायण के महिला को किस करने वाले वायरल वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। उन्हें उनके फैंस द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनके इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, “भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे।” एक और ने लिखा, “ठरकी,” तो दूसरे ने लिखा, “इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “आदित्य अपने पापा को संभाल।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
उदित नारायण ने ट्रोल हो रहे इस वीडियो पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह तो पता नहीं है कि किस के बाद वो महिला परेशान थी या नहीं, पर इस घटना के बाद वो हैरान जरूर हो गई थी। उदित की इस हरकत पर कुछ लोगों से उन्हें सपोर्ट भी मिल रहा है। उन्हें यह सलाह दी जा रही है कि उन्हें लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा नहीं करना चाहिए।