उदय चोपड़ा (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है। उदय का जन्म 5 जनवरी 1973 को हुआ था। उदय चोपड़ा फिल्म निर्माता दिवंगत यशराज चोपड़ा के बेटे है। इसलिए उदय का बचपन से ही सिनेमा के साथ करीब का रिश्ता रहा हैं। उदय चोपड़ा ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म यशराज बैनर के तले बनी थी। इस फिल्म में उन्होंने अच्छी एक्टिंग करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया था।
उदय चोपड़ा ने ‘मोहब्बते’, ‘धूम’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘प्यार इम्पॉसिबल’ जैसी कई फिल्मो में काम किया है। हालांकि, फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद भी उदय एक्टिंग करियर में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। फिल्म धूम में उदय ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। आज भी फिल्म का नाम लिए जाने पर उदय की एक्टिंग बातें की जाती है। इस फिल्म में उदय ने अली का रोल निभाया था जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था। इसके साथ ही धूम की सभी सीरीज में उदय नजर आ चुके हैं। आखिरी बार उदय साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म धूम 3 में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने जयपुर में शुरू की भूत बंगला के अगले शेड्यूल की शूटिंग
बता दें कि, एक्टिंग से दूर उदय चोपड़ा की काफी लग्जरी लाइफस्टाइल हैं। मिली हुई रिपोर्ट के मुताबिक उदय चोपड़ा करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उदय चोपड़ा साल के करीब पांच करोड़ रुपये कमा लेते हैं। उदय चोपड़ा ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई कर लेते है। वह वाईआरएफ एंटरटेनमेंट कंपनी के सीआईओ हैं। वह यश राज फिल्म्स में मैनेजर की भूमिका भी निभा रहे हैं। उदय के पास आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ियां भी हैं।
बता दें कि, उदय चोपड़ा ने साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘ये दिल्लगी’ का निर्माण किया। इस फिल्म में अक्षय कुमार, काजल और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। उदय चोपड़ा ने बतौर एक्टर कई फिल्मों में काम किया है लेकिन, वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने अपने पिता की कंपनी में बतौर सहायक निर्देशक काम शुरू किया।
उदय चोपड़ा पिछली बार नरगिस फाखरी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आए थे। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। वहीं, उदय चोपड़ा अपने ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में आए थे। उन्होंने लिखा था ‘कुछ घंटों के लिए, मैंने अपना ट्विटर अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिया। ऐसा लगा जैसे मैं मरने के करीब हूं। अभूतपूर्व था! मुझे लगता है कि यह आत्महत्या करने का एक अच्छा विकल्प है। मैं इसे जल्द ही स्थायी रूप से कर सकता हूं। मैं ठीक नहीं हूं! मैं कोशिश कर रहा हूं लेकिन अभी तक मैं असफल रहा हूं।” इसके बाद सोशल मीडिया पर उदय के इस ट्वीट पर काफी चर्चा होने लगी।