मिशन इम्पॉसिबल 8 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mission Impossible Release On OTT: हॉलीवुड के सुपरस्टार और एक्शन हीरो टॉम क्रूज की फिल्में दुनियाभर में हमेशा धमाल मचाती हैं। उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल को दर्शक पिछले तीन दशकों से बेहद पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस साल रिलीज हुई फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग ने थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन किया। भारत में भी अंग्रेजी फिल्मों के शौकीनों ने इस मूवी का खूब लुत्फ उठाया और यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही।
अब लंबे इंतजार के बाद फैंस के लिए खुशखबरी आई है, क्योंकि फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आखिरकार सामने आ चुकी है। हालांकि, मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग दो महीने बीत चुके हैं। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आखिर यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी। तो चलिए जानते हैं….
दरअसल, अब कन्फर्म हो चुका है कि फिल्म 19 अगस्त से ओटीटी पर उपलब्ध होगी। लेकिन यहां एक ट्विस्ट है इसे प्राइम वीडियो पर केवल रेंट या परचेज करके देखा जा सकेगा। फिलहाल मेकर्स ने यह घोषणा नहीं की है कि यह फिल्म प्राइम सब्सक्रिप्शन पर कब से मुफ्त में देखने को मिलेगी।
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म फ्रेंचाइजी की आठवीं और अंतिम किस्त है। एक स्पाई एक्शन थ्रिलर के रूप में इसे दुनियाभर में खूब सराहा गया। दर्शक पिछले 29 सालों से इस फ्रेंचाइजी का मजा ले रहे हैं और हर बार टॉम क्रूज का नया अंदाज देखने को मिलता है। द फाइनल रेकनिंग में भी दमदार एक्शन सीक्वेंस, थ्रिलिंग स्टंट और रोमांचक कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें- अजय और परी की शादी के बाद शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट, क्या अंगद-वृंदा की शुरू होगी लव स्टोरी?
भले ही कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म की आलोचना की, लेकिन बड़े पैमाने पर इसे लोगों ने पसंद किया। आईएमडीबी पर 7.4 रेटिंग मिलने से यह साबित होता है कि फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। भारत में भी इसने शानदार कलेक्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़े।
ऐसे में अब जो दर्शक थिएटर में मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग का मजा नहीं ले पाए, उनके लिए अब घर बैठे बड़े स्क्रीन पर देखने का मौका है। वहीं जिन्होंने पहले ही सिनेमाघरों में फिल्म देख ली है, वे भी दोबारा इस ब्लॉकबस्टर का मजा उठा सकते हैं।