
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी (Diana Penty) 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म साल 1985 में मुंबई में हुआ था। डायना ने ज्यादा फिल्म तो नहीं किया हैं लेकिन फिर भी उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली हैं। डायना एक पारसी परिवार से संबंध रखती हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ खास बातें
डायना ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की है। एक्ट्रेस ने सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। जब डायना कॉलेज में थी तभी उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला था। डायना ने उस ऑफर को स्वीकार कर लिया था। एक्ट्रेस ने लंबे समय तक मॉडलिंग किया था। मॉडल के साथ डायना ने कई विज्ञापन कंपनियों के लिए भी काम किया था।
डायना जब छह साल की थीं तभी उन्होंने अपना पहला फोटोशूट करवाया था। मॉडलिंग करते करते उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना शुरू हो गए थे। डायना ने 2012 में फिल्म कॉकटेल से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में डायना पेंटी के साथ अभिनेता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण भी मुख्य कलाकार थे। इस फिल्म में डायना पेंटी के किरदार का नाम मीरा था।
डायना पेंटी ने हैप्पी भाग जाएगी, लखनऊ सेंट्रल, परमाणु और हैप्पी फिर भाग जाएगी जैसे फिल्मों में काम किया है। उनकी इन फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। डायना पेंटी को अभिनय के अलावा ट्रेवल करना, लजीज खाना और फोटोग्राफी पसंद है।
गौरतलब है कि डायना पेंटी पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने मेबलीन के एड में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया था। इतना ही नहीं रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार के लिए नरगिस फाखरी की जगह डायना पेंटी मेकर्स की पहली पसंद थी।






