Actors om Shivaji maharaj Role: देश के शुरवीरों में शामिल शिवाजी महाराज के किस्से आज भारतीय इतिहास में जाग उठते है। फिल्मों और सीरियल में भी कुछ एक्टर्स ने शिवाजी महाराज के किरदार को जीवंत किया।
इन अभिनेताओं ने निभाएं शिवाजी महाराज के रोल (सौ.सोशल मीडिया)
Actors om Shivaji maharaj Role: आज महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मतिथि मनाई जा रही है। देश के शुरवीरों में शामिल शिवाजी महाराज के किस्से आज भारतीय इतिहास में जाग उठते है। फिल्मों और सीरियल में भी कुछ एक्टर्स ने शिवाजी महाराज के किरदार को जीवंत किया। चलिए जानते हैं इनके बारे में...
1- शरद केलकर- टीवी और फिल्मों में कई बेहतरीन किरदार और आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर भी शिवाजी महाराज का किरदार निभा चुके है। उन्होंने ओम राउत की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में शिवाजी महाराज के किरदार को जिया था।
2-अमोल कोल्हे- छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार मराठी एक्टर अमोल कोल्हे भी निभा चुके है वे सबसे पहले उन्होंने स्टार प्रवाह की सीरीज 'राजा शिव छत्रपति' और फिल्म 'राजमाता जीजाऊ' में भी छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाया।
3-नसीरुद्दीन शाह- बड़े एक्टर्स में शामिल एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने श्याम बेनेगल के प्रसिद्ध धारावाहिक 'भारत एक खोज' में नसीरुद्दीन शाह ने शिवाजी का किरदार निभाया था।
4-महेश मांजरेकर- मराठी बोली के धाराप्रवाह एक्टर महेश मांजरेकर भी शिवाजी महाराज का किरदार निभा चुके है। वे साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोये' में दिखें। जिस फिल्म का निर्देशन संतोष मांजरेकर ने किया था।
5-अक्षय कुमार- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी शिवाजी महाराज की भूमिका निभा चुके है। वे निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में पहली बार छत्रपति शिवाजी बने थे।
6-रितेश देशमुख- अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले एक्टर रितेश देशमुख भी शिवाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे है। वे फिल्म 'राजा शिवाजी' में दिखेंगे उनका लुक आ चुका है।
7-पारस अरोड़ा- टीवी दुनिया के एक्टर पारस अरोड़ा भी युवा शिवाजी महाराज का किरदार जीवंत कर चुके है। वे टीवी पर ही शिवाजी महाराज के एक शो में नजर आ चुके है।