द ग्रेट इंडियन कपिल शो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपने नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जरिए दर्शकों को हंसी का फुल डोज दे रहे हैं। यह शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है और पहले एपिसोड में सलमान खान मेहमान बनकर आए थे। शो की सबसे खास बात ये है कि लंबे समय बाद नवजोत सिंह सिद्धू बतौर जज शो में वापसी कर चुके हैं और उनकी मौजूदगी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
पहले सीजन में सिद्धू की जगह लेने वाली अर्चना पूरन सिंह अक्सर कपिल के जोक्स का शिकार बनती रही हैं। लेकिन इस बार नए सीजन में दोनों एक साथ दिखाई दे रहे हैं, और उनके बीच की हंसी-ठिठोली ने शो की रौनक और बढ़ा दी है।
हाल ही में दूसरे एपिसोड की झलक में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया। जब कपिल ने देखा कि सिद्धू शो में नहीं हैं, तो उन्होंने तुरंत अर्चना पूरन सिंह से सवाल किया कि “सिद्धू जी कहां हैं?”
इस पर कैमरा सिद्धू की वैनिटी वैन की ओर कट करता है, जहां सिद्धू अंदर से चिल्ला रहे होते हैं…“हैलो! किसी ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया है! कोई है बाहर?” इस मजेदार दृश्य ने शो में हंसी का तड़का लगा दिया।
कपिल को पूरा यकीन था कि इस पूरी स्थिति के पीछे अर्चना का ही हाथ है। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “गायब तो नहीं कर दिया आपने उन्हें?” जिस पर अर्चना ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, “मैं क्या नेटफ्लिक्स का कप हूं जो उन्हें गायब कर दूंगी?”
कपिल ने इसपर फिर ठिठोली की, “मतलब आप कप और प्लेट चुराती हैं!” इसके बाद जब कपिल ने सिद्धू को कॉल करने की कोशिश की, तो उनका फोन अर्चना के पास ही था और उन्होंने वो कॉल काट दी।
ये भी पढ़ें- ‘F1’ देखकर इस हॉलीवुड एक्टर की फैन बनीं दीपिका पादुकोण, पोस्ट शेयर कर की तारीफ
अर्चना ने मजाक में कहा, “मैंने पहले ही कहा था ना कि वो कॉल नहीं उठाएंगे। वो अब मैच में कॉमेंट्री करने चले गए हैं, तुम अपने शो पर फोकस करो।” इस पर कपिल ने चुटकी ली, “सिद्धू जी भी ना, एक दिन में दो-दो काम पकड़ लेते हैं।”
एपिसोड के दौरान जब म्यूजिकल चेयर का गेम खेला गया, तब अर्चना पूरन सिंह ने नियम समझाने की कोशिश की। इस पर कपिल ने फिर कहा,
“इनसे अच्छा कौन जानता है कुर्सी कैसे हड़पते हैं। कुर्सी खाली भी हो तो ये ले लेती हैं।”