ब्रैड पिट की फैन बनीं दीपिका पादुकोण (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने खुद एक हॉलीवुड सुपरस्टार की एक्टिंग से इतनी प्रभावित होकर रिएक्शन दिया कि उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल, दीपिका हाल ही में हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की नई रेसिंग फिल्म ‘F1’ देखने पहुंचीं और फिर इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स जाहिर कीं। उन्होंने पोस्ट में सिर्फ तीन शब्द लिख ब्रैड पिट। बस। यही पोस्ट है। इन तीन शब्दों में उन्होंने अपनी सारी भावनाएं शेयर कर दीं। अब उनके फैंस और हॉलीवुड लवर्स इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे तेजी से शेयर भी किया जा रहा है।
हॉलीवुड एक्टर की ब्रैड पिट फिल्म F1
बता दें, ‘F1’ फिल्म 27 जून को ग्लोबली रिलीज हुई और इस फिल्म में ब्रैड पिट एक बार फिर दमदार अंदाज में वापसी करते दिखे हैं। फिल्म में उन्होंने एक पूर्व रेसिंग चैम्पियन सनी हेस का किरदार निभाया है, जो लंबे अंतराल के बाद ट्रैक पर वापसी करता है।
इस मूवी को डायरेक्ट किया है जोसेफ कोसिंस्की ने, जिन्हें टॉम क्रूज़ स्टारर ‘Top Gun: Maverick’ के लिए जाना जाता है। फिल्म की कहानी में इमोशन, थ्रिल और स्पोर्ट्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला है। ब्रैड पिट के अलावा फिल्म में डैमसन इदरिस, केरी कॉन्डन, जेवियर बार्डेम, टोबियास मेंजीज और साराह नाइल्स जैसे शानदार कलाकार भी हैं। खासकर जेवियर बार्डेम की परफॉर्मेंस को काफी तारीफें मिल रही हैं।
दीपिका पादुकोण खुद भी कई बार इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वह हॉलीवुड सिनेमा को पसंद करती हैं और ऐसे कलाकारों से प्रेरणा लेती हैं, जो उम्र या समय की परवाह किए बिना खुद को साबित करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें- काजोल की ‘मां’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तीन दिन में कमाए इतने करोड़
एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
दीपिका की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में मां बनी हैं और बेटी दुआ के साथ अपनी नई जिंदगी का आनंद ले रही हैं। मगर काम से उनका प्यार कम नहीं हुआ है। वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ फिल्म में नजर आएंगी, जो 2026 में रिलीज होगी।
इसके अलावा दीपिका एक बिग बजट तेलुगू फिल्म में भी काम कर रही हैं, जिसका अस्थायी नाम ‘AA22xA6’ रखा गया है। इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे एटली और इसमें दीपिका के साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन लीड रोल में होंगे।