आयुष्मान खुराना की 'थामा' का रिकॉर्ड तोड़ दिवाली धमाका: 25.11 करोड़ की कमाई के साथ बनी साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर
Thamma Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। 21 अक्टूबर, मंगलवार को दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई इस मच अवेटेड फिल्म को दर्शकों से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला। एडवांस बुकिंग की धीमी रफ्तार के बावजूद, मंगलवार को सिनेमाघरों में उमड़ी जनता ने फिल्म को पहले ही दिन एक बड़ी सफलता दिला दी।
‘थामा’ ने रिलीज़ के पहले दिन 25.11 करोड़ का शानदार नेट कलेक्शन किया है। इस दमदार ओपनिंग के साथ, फिल्म ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, जिसने बॉलीवुड में एक नई हलचल मचा दी है।
आदित्य सरपोतदार निर्देशित ‘थामा’ अब आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। 25.11 करोड़ की ओपनिंग के साथ, फिल्म ने न केवल आयुष्मान के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि इसने ‘सैयारा’ के पहले दिन के कलेक्शन (21 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है। यह कमाई आयुष्मान के स्टारडम को साबित करती है।इस सफलता ने साबित कर दिया है कि हॉरर-कॉमेडी फ़ॉर्मूला दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म साल की 4थी सबसे बड़ी ओपनर और मैडॉक यूनिवर्स की दूसरी ओपनर है।
ये भी पढ़ें- नीलम ने चिल्लाकर कहा– ‘तू औरत ही नहीं है’, किचन में नीलम-फरहाना के बीच बवाल
‘थामा‘ ने मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स की फिल्मों में भी ‘स्त्री 2’ (जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी) के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर अपनी जगह पक्की की है। फिल्म ने ‘स्त्री’ (6.82 करोड़), ‘मुंज्या’ (4 करोड़) और ‘भेड़िया’ (7.48 करोड़) जैसी फ़्रेंचाइज़ी की पिछली हिट फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है।
साल 2025 के लिए भी ‘थामा’ ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। 25.11 करोड़ की कमाई के साथ, यह फिल्म इस साल की चौथी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बन गई है। इसने ‘हाउसफुल 5’ (24.35 करोड़) को पछाड़कर टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। अब यह फिल्म केवल ‘वॉर 2’ (52.5 करोड़), ‘छावा’ (33.10 करोड़) और ‘सिकंदर’ (30.06 करोड़) से ही पीछे है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वीकेंड में फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।