जानें बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' से लेकर 'हक़' और 'द ताज स्टोरी' तक का क्या हुआ हश्र
Box Office Collection: सिनेमाघरों में कई फिल्में इस समय अपनी किस्मत आज़मा रही हैं, जिनमें कुछ पुरानी और कुछ नई रिलीज़ शामिल हैं। आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत रखी है, जबकि परेश रावल की विवादास्पद फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने कम बजट के बावजूद अच्छा कारोबार किया है। वहीं, इमरान हाशमी और यामी गौतम की लीगल ड्रामा ‘हक़’ ने भी धीमी शुरुआत के बावजूद दर्शकों का ध्यान खींचा है। हालांकि, हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और कुछ अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही हैं।
कई बड़ी रिलीज़ के बीच, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। ‘द ताज स्टोरी’ ने भी कम स्क्रीन काउंट के बावजूद कमाई जारी रखी, जबकि ‘हक़’ ने वीकेंड में अच्छा उछाल दर्ज किया। इन सबके विपरीत, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और कुछ अन्य फिल्मों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है।
आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, पहले हफ्ते में 108.4 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। 23 दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन लगभग 132.65 करोड़ रहा है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 184 करोड़ के पार पहुंच चुका है। हालांकि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, ट्रेड एनालिस्ट्स ने इसके प्रदर्शन को एवरेज बताया है, खासकर बड़े बजट को देखते हुए।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19: गौरव खन्ना बने नंबर 1, फरहाना भट्ट दूसरे नंबर पर, जानें इस हफ्ते कौन होगा बेघर?
परेश रावल अभिनीत विवादास्पद फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ (बजट लगभग 7-8 करोड़) ने 11 दिनों में देश में 16.20 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। कम बजट की वजह से यह फिल्म मुनाफा कमा चुकी है और यह परेश रावल की पांचवीं सबसे बड़ी हिट बन गई है। वहीं, इमरान हाशमी की लीगल ड्रामा ‘हक़’ (बजट 25 करोड़) ने 4 दिनों में 10 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। अच्छे वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते यह फिल्म धीरे-धीरे अपनी लागत वसूलने की ओर बढ़ रही है।
हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत‘ और ‘थामा’ जैसी फिल्मों के सामने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह पस्त हो गई हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सहित कई फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिन रही हैं और उनकी कमाई अब लाखों में सिमट चुकी है। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप करार दिया जा रहा है।