थामा की 8वें दिन कमाई
Thama Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज़ के सिर्फ आठ दिनों में ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। मंगलवार को फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी और दमदार कमाई के साथ नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 21 अक्टूबर को रिलीज़ हुई ‘थामा’ का हर्षवर्धन राणे की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से क्लैश हुआ था।
आयुष्मान की ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह हावी रही है। दर्शकों से मिल रही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म की टिकट खिड़की पर लंबी लाइनों का सिलसिला अभी भी जारी है। ‘थामा’ ने पहले दिन शानदार 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसके बाद दूसरे दिन 18.6 करोड़, तीसरे दिन 13 करोड़, चौथे दिन 10 करोड़, पांचवें दिन 13.1 करोड़, छठे दिन 12.6 करोड़, और सातवें दिन 4.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
वहीं, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी मंगलवार को 5.43 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही ‘थामा’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ‘थामा’ ने न सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन किया, बल्कि आयुष्मान खुराना के करियर में एक और मील का पत्थर जोड़ दिया।
आयुष्मान खुराना की थामा 5वीं फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। अब यह फिल्म उनकी पिछली हिट ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन के करीब पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि ‘थामा’ अगले एक-दो दिनों में इस रिकॉर्ड को भी पार कर लेगी। सूत्रों के मुताबिक, ‘थामा’ का बजट लगभग 145 करोड़ रुपये है। फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिससे यह अपनी लागत वसूलने के करीब पहुंच चुकी है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म की कमाई इसी रफ्तार से जारी रही, तो यह अपने दूसरे वीकेंड तक पूरी तरह बजट वसूलने में कामयाब हो जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या आयुष्मान, रश्मिका और नवाजुद्दीन की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ अपने शानदार प्रदर्शन से हिट का टैग हासिल कर पाती है या नहीं।