
रीमा सेन ने मॉडलिंग से शुरू किया सफर
Reema Sen Birthday Special Story: 2000 के दशक की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रीमा सेन आज भी अपने शानदार अभिनय और आकर्षक स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियोज से की थी, लेकिन जल्द ही फिल्मों की दुनिया में कदम रखकर अपनी खास पहचान बना ली। जहां बॉलीवुड में उन्हें सीमित सफलता मिली, वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने धमाकेदार एंट्री की और दर्शकों के दिलों पर राज किया।
रीमा सेन का जन्म 29 अक्टूबर 1981 को कोलकाता में हुआ था। रीमा सेन आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल से पूरी की। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। परिवार के मुंबई शिफ्ट होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की। उन्होंने कई मशहूर ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम किया, जिससे उन्हें कैमरे के सामने आत्मविश्वास मिला और फिल्मों के दरवाज़े खुले।
रीमा सेन ने तेलुगू फिल्म ‘चित्रम’ (2000) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में अभिनेता उदय किरण के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और रीमा को रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा का रुख किया और फिल्म ‘मिन्नाले’ में आर. माधवन के साथ नजर आईं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही और रीमा का नाम साउथ इंडस्ट्री में स्थापित हो गया। उन्होंने आगे चलकर ‘थिमिरु’, ‘वल्लावन’ और ‘रेंडू’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया, जिससे वह तमिल सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो गईं।
रीमा सेन ने बॉलीवुड में ‘हम हो गए आपके’ (2001) से डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ फरदीन खान थे। हालांकि फिल्म ने खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन रीमा की खूबसूरती और अभिनय की चर्चा जरूर हुई। इसके बाद उन्होंने ‘मालामाल वीकली’, ‘जाल: द ट्रैप’, ‘आक्रोश’, और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं। अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उनके किरदार को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली।
2012 में रीमा सेन ने बिजनेसमैन शिव करन सिंह से शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली। 2013 में उन्होंने अपने बेटे रुद्रवीर का स्वागत किया। शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया और अब वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं। आज रीमा भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनके काम और किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं।






