थलपति विजय (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय ने अपने करियर को एक नई दिशा देने का फैसला किया है। एक्टिंग की दुनिया में दशकों तक राज करने के बाद अब वह राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिससे फैंस काफी उदास हो गए हैं। उनकी 69वीं फिल्म ‘जन नायकन’ उनके अभिनय करियर की आखिरी फिल्म होगी।
दरअल, हाल ही में ‘जन नायकन’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। केवीएन प्रोडक्शंस ने घोषणा की है कि इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की पहली झलक 22 जून, 2025 की मध्यरात्रि को रिलीज की जाएगी। खास बात यह है कि यह दिन थलपति विजय के जन्मदिन के मौके पर है, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं।
A lion is always a lion
& his first roar is incoming 🔥June 22 | 12.00 AM#JanaNayaganTheFirstRoar #JanaNayagan#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @hegdepooja @anirudhofficial @thedeol @_mamithabaiju @prakashraaj @menongautham #Priyamani @itsNarain @Jagadishbliss… pic.twitter.com/a0PZ67R4MF
— KVN Productions (@KvnProductions) June 20, 2025
थलपति विजय की फिल्म की कहानी
फिल्म का निर्देशन एच. विनोथ कर रहे हैं, जो पहले भी अपनी गहन और प्रभावशाली कहानी कहने की शैली के लिए सराहे जा चुके हैं। ‘जन नायकन’ का पोस्टर पहले ही जारी कर दिया गया है, जिसमें विजय को भीड़ के बीच मुट्ठी उठाए हुए दिखाया गया है। इस लुक में वह बेहद दमदार और प्रेरणादायक नजर आ रहे हैं।
पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया, “शेर हमेशा शेर ही रहता है और उसकी पहली दहाड़ आने वाली है।” एक अन्य पोस्टर में विजय को अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है, जो उनके स्टारडम और लोकप्रियता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं ‘राणा नायडू 2’ की ‘लारा’? ट्रांसजेंडर का भी निभा चुकी हैं किरदार, अब हो रहीं वायरल, जानें उनके दिलचस्प किस्से
कब रिलीज होगी फिल्म?
यह फिल्म 9 जनवरी, 2026 को पोंगल और मकर संक्रांति के त्योहार से ठीक पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी। विजय के फैंस ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता और भावनाएं खुलकर जाहिर की हैं। किसी ने लिखा, “एक आखिरी बार,” तो किसी ने कहा, “आपको पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है।”
‘जन नायकन’ न सिर्फ एक फिल्म है, बल्कि थलपति विजय के फैंस के लिए एक जश्न भी है, क्योंकि यह उनके स्टारडम के आखिरी अभिनय सफर की यादगार प्रस्तुति होगी। राजनीति की राह पर कदम रखने से पहले विजय का यह सिनेमा प्रेमियों को दिया गया एक आखिरी तोहफा है, जिसे भुला पाना आसान नहीं होगा।