फिल्म 'थामा' की रिलीज से पहले रश्मिका और आयुष्मान पहुंचे शिरडी, साईं बाबा के चरणों में सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद
Thaama: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी आगामी हिंदी रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं। यह बड़े बजट की फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर धमाका करने के लिए तैयार है। फिल्म की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, लीड एक्टर्स रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और आयुष्मान खुराना को मंगलवार को शिरडी के प्रसिद्ध साईं मंदिर में आशीर्वाद लेते हुए देखा गया।
दोनों स्टार्स ट्रेडिशनल वियर में साईं बाबा के चरणों में पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने क्रीमी कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था, जबकि रश्मिका सूट पहने सिर पर दुपट्टा लिए दिखीं। दोनों ने साईं बाबा के सामने और उनके चरण चिन्हों के सामने सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। उनके हाथों में साईं बाबा को अर्पित करने के लिए गुलाब के फूल भी देखे गए।
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में आयुष्मान खुराना ने बताया कि उनके लिए साईं बाबा के दर्शन करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने खुलासा किया कि वह पूरे 17 साल बाद दोबारा साईं बाबा के दर्शन करने आए हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना ने बताया कि वह दूसरी बार बाबा के चरणों का आशीर्वाद लेने के लिए शिरडी पहुंची हैं। श्री साईबाबा संस्थान की ओर से भी दोनों कलाकारों को सम्मानित किया गया। उनकी यह यात्रा फिल्म की सफलता के लिए उनके विश्वास और उम्मीद को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें- बेघर होते तान्या मित्तल को लेकर बोले जीशान कादरी, बिग बॉस के बाद भी अटूट रहेगा हमारा रिश्ता
मैडॉक यूनिवर्स (Maddock Universe) की यह पांचवी फिल्म ‘थामा‘ अपनी अनोखी कहानी के लिए चर्चा में है। यह फिल्म पहली बार पर्दे पर वैम्पायर की लव स्टोरी दिखाने वाली है। फिल्म में आयुष्मान खुराना अचानक वैम्पायर बन जाते हैं और इसके बाद उनके और रश्मिका मंदाना के बीच लव स्टोरी फिल्माई गई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तांत्रिक का रोल प्ले किया है, जो दुनिया पर राज करना चाहता है। यह अनोखी कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ सकती है।
रिलीज़ से ठीक पहले, फिल्म का लेटेस्ट गाना ‘पॉइजन बेबी’ सोमवार को रिलीज किया गया है। इस गाने में मलाइका अरोड़ा और रश्मिका मंदाना ने अपने ग्लैमर और बोल्ड अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया है। गाने को जैस्मीन सैंडलस, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है। फिल्म को एक बड़े दिवाली धमाके के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि मैडॉक यूनिवर्स अपनी अनोखी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है।