Hrithik Roshan in Ishaan Roshan Wedding
Ishaan Roshan Wedding Photo: सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने नए साल की शुरुआत पर अपने चचेरे भाई ईशान रोशन (जिन्हें प्यार से ईशु कहते हैं) के लिए इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक और दिल छूने वाला पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में ऋतिक ने ईशान को सिर्फ भाई नहीं, बल्कि अपने जीवन का सबसे करीबी साथी और प्रेरणास्रोत बताया।
ऋतिक रोशन ने ईशान की तारीफ करते हुए लिखा कि उनकी मौजूदगी परिवार के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।
ऋतिक का संदेश: उन्होंने लिखा, “ईशान, तुम्हारी मौजूदगी मेरे जीवन में खून के रिश्ते से कहीं ज्यादा गहरी और महत्वपूर्ण है। ईशान, तुम एक दुर्लभ और असाधारण इंसान हो, जो न सिर्फ मेरे बल्कि पूरे परिवार के हर सदस्य की जिंदगी में अनगिनत खुशियां लाने की वजह है।”
ये भी पढ़ें- New Year 2026: रिकॉर्ड टूटेंगे और बनेगा इतिहास? 2026 की इन 7 मेगा फिल्मों पर टिकी दर्शकों की नजरें
प्रेरणा और शक्ति: ऋतिक ने बताया कि ईशान जितना खुद को समझते हैं, वह परिवार के लिए उससे कहीं ज्यादा खास हैं। उन्होंने कहा कि ईशान की “खामोशी में छिपी ताकत, विनम्रता में मौजूद ताकत और अपनी जगह बनाने की लगातार कोशिश” उन्हें प्रेरित करती है।
ईशान रोशन फिल्म इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं और अब निर्देशन की ओर बढ़ रहे हैं। ऋतिक अक्सर उनका समर्थन करते नजर आते हैं।
सलाह: ऋतिक ने भाई ईशान को सलाह दी कि वह अपनी अंदर की ताकत को पहचानें और निडर होकर आगे बढ़ें।
शादी के लिए बधाई: हाल ही में अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ शादी के बंधन में बंधे ईशान को जिंदगी के नए अध्याय के लिए बधाई देते हुए ऋतिक ने लिखा, “आज जब तुम और ऐश्वर्या जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हो तो मैं शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहता हूं कि तुम अपनी निजी जिंदगी (पति-पत्नी के रिश्ते) में भी उतनी ही सफलता पाओ, जितनी अपने प्रोफेशनल करियर में हासिल की है।”
ऐश्वर्या का स्वागत: ऋतिक ने ऐश्वर्या का परिवार में स्वागत करते हुए कहा, “ऐश्वर्या, तुम बाहर से जितनी सुंदर हो, अंदर से भी उतनी ही खूबसूरत।”