तेजा सज्जा की मिराय का बॉक्स ऑफिस धमाका
Mirai Box Office Collection: तेलुगु स्टार तेजा सज्जा की नई फिल्म ‘मिराय’ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की है। एक्शन और विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। रिलीज के पहले ही दिन ‘मिराय’ ने 13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिसमें से सिर्फ तेलुगु भाषा से 11.15 करोड़ रुपये का योगदान रहा।
शनिवार को फिल्म की रफ्तार और तेज हुई और इसने 15 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म का कलेक्शन 16.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जहां वीकेंड पर ‘मिराय’ ने बेहतरीन परफॉर्म किया, वहीं सोमवार से इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को फिल्म ने 6.4 करोड़, मंगलवार को 6 करोड़ और बुधवार को 4.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके बावजूद फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कुल 61.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 72.70 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 96 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से सबसे ज्यादा 49.1 करोड़ रुपये आए, जबकि कर्नाटक से 7 करोड़ और बाकी राज्यों से 14.57 करोड़ रुपये का योगदान रहा। ‘मिराय’ की कहानी एक योद्धा वेधा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका पालन-पोषण एक अघोरी करता है। आगे चलकर वेधा को अपनी असली ताकत और उद्देश्य का पता चलता है।
‘मिराय’ एक फैंटेसी-एक्शन एडवेंचर है, जिसमें पौराणिक कथाओं और आधुनिक फैंटेसी नैरेटिव का संगम दिखाया गया है। फिल्म की कहानी एक युवा योद्धा पर आधारित है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा का काम सौंपा जाता है। कहा जाता है कि ये ग्रंथ मनुष्यों को देवताओं में बदलने की शक्ति रखते हैं। रोमांचक पटकथा और दमदार विजुअल्स ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने का काम किया है। फिल्म की ताकत है इसकी कहानी और इसे पेश करने का तरीका।
ये भी पढ़ें- रिसॉर्ट में भिड़ेगी किस्मत, अरमान-गीतांजलि की एंट्री से टूटा अभीरा का दिल
फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा मांचू मनोज, श्रिया सरन, रितिका नायक, जगपति बाबू और जयराम जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है। कुल मिलाकर, ‘मिराय’ ने पहले हफ्ते में जबरदस्त प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि यह साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनने की ओर बढ़ रही है।