अरमान-गीतांजलि की एंट्री से टूटा अभीरा का दिल
YRKKH Maha Twist: स्टार प्लस का हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। शो में जहां अभीरा अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है, वहीं अरमान और गीतांजलि की एंट्री उसके जख्मों को और गहरा करने वाली है। हाल ही के ट्रैक में दिखाया गया कि अंशुमन मर्डर केस में फंसी अभीरा को जेल जाना पड़ा था।
हालांकि अरमान ने सबूत जुटाकर उसे रिहा करवाया, लेकिन यह हादसा उसे गहरे सदमे में ले गया। दादीसा और मायरा उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर लाने के लिए एक रिसॉर्ट लेकर आती हैं, ताकि वह खुशियों के कुछ पल महसूस कर सके। लेकिन कहानी यहीं नया मोड़ लेती है। किस्मत का खेल ऐसा होता है कि अरमान और गीतांजलि भी हनीमून मनाने के लिए उसी रिसॉर्ट में पहुंच जाते हैं। अरमान अब अपने कर्तव्य और दिल की सच्चाई के बीच उलझा हुआ दिखेगा।
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि अभीरा अपने अकेलेपन से जूझती है। वह बाहर से खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश करती है, लेकिन अंदर ही अंदर पूरी तरह टूट चुकी है। उसका दर्द और धोखे की कड़वी यादें उसे और कमजोर बना देती हैं। सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब अरमान, अभीरा का साथ छोड़कर गीतांजलि के साथ चला जाता है। मायरा जहां अरमान को रोकने की कोशिश करती है, वहीं अभीरा सबके सामने मुस्कुराने का दिखावा करती है। लेकिन उसके टूटे हुए दिल की सच्चाई कोई नहीं समझ पाता।
ड्रामा तब और बढ़ जाता है जब गीतांजलि सबके सामने अरमान की पत्नी होने का दावा करती है। उसका ये कदम साफ तौर पर अभीरा को जलाने के लिए उठाया गया है। लेकिन इसका असर इतना गहरा होगा कि मायरा की मां यानी अभीरा की दुनिया और ज्यादा बिखर जाएगी। कुल मिलाकर आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हाई-वोल्टेज इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। अरमान की उलझन, गीतांजलि का आत्मविश्वास और अभीरा का टूटना ये तीनों शो की कहानी को नया मोड़ देने वाले हैं।