तेज प्रताप यादव की फिल्म रुद्रा द अवतार बनी या नहीं
पटना: तेज प्रताप यादव इस समय चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन चर्चा के बीच तेज प्रताप यादव की फिल्म का जिक्र भी होने लगा है। करीब 7 साल पहले उन्होंने एक फिल्म रुद्रा द अवतार का ऐलान किया था। अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि वह फिल्म बनी या नहीं बनी और बन रही है तो कहां तक पहुंची है? तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट की गई थी जिसमे एक महिला के साथ उनके संबंध का जिक्र था, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उन्हें उनके पिता लालू प्रसाद यादव की तरफ से पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव ने बयान जारी किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और जारी की गई पोस्ट एडिटेड पोस्ट थी, इस पोस्ट के जरिए उनके और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।
मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे…. — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 24, 2025
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सुर्खियों में बने हुए हैं, तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया (फेसबुक) के जरिए अनुष्का यादव नाम की एक महिला को अपनी प्रेमिका बताया था और बताया कि वह 12 साल से उनके साथ रिलेशनशिप में हैं। इस मामले पर विवाद बढ़ गया। कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव की तरफ से दावा किया गया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है और उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है।
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार… — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
ये भी पढ़ें- सलमान खान के बचाव में उतरे सुनील शेट्टी, बोले- उनकी ना चलने वाली फिल्म भी कमा लेती है 200 करोड़
साल 2018 में तेज प्रताप यादव ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से अपने प्रशंसकों को जानकारी दी थी कि वह एक फिल्म बना रहे हैं, फिल्म का नाम रुद्रा द अवतार रखा गया था। इस फिल्म में वह खुद ही एक्टिंग करने वाले थे। इसलिए यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई थी। फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया था। पोस्टर में आप देख सकते हैं कि कमिंग सून लिखा हुआ है और पोस्ट में खुद तेज प्रताप यादव नजर आ रहे हैं। 2018 में 27 जून को ये पोस्टर जारी किया गया था। इस फिल्म का निर्माण हो रहा है या नहीं? इसकी शूटिंग शुरू हुई है या नहीं इसके बारे में कोई उपलब्ध जानकारी नहीं है। क्योंकि फिल्म के फ्लोर पर जाने की औपचारिक घोषणा की ही नहीं गई। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव की यह फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है।