
ईशान खट्टर (Source: Social Media)
Ishaan Khatter 2025 Highlights: अभिनेता ईशान खट्टर के लिए साल 2025 करियर और निजी जीवन दोनों ही लिहाज़ से बेहद खास और यादगार साबित हुआ। इस साल ईशान ने न सिर्फ अपने अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का नाम रोशन किया। साल के अंत में ईशान ने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत पलों की झलक साझा करते हुए 2025 को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय बताया।
ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह साल उनके लिए सीख और ग्रोथ से भरा रहा। उन्होंने कहा कि साल के अंत में ली गई छुट्टी उनके लिए बेहद जरूरी थी, जिससे वह खुद को दोबारा ऊर्जा और शांति से भर सकें। नए साल 2026 को लेकर भी ईशान ने उत्साह जाहिर किया और इसे नए अवसरों का साल बताया।
करियर की बात करें तो 2025 ईशान के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। साल की शुरुआत में वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आए, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया। इस सीरीज में ईशान के साथ भूमि पेडनेकर, जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही और मिलिंद सोमन जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे। शाही परिवार, सत्ता और भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में ईशान का किरदार दर्शकों को खासा पसंद आया।
इसके बाद ईशान खट्टर का सबसे बड़ा और चर्चित प्रोजेक्ट रहा निर्देशक नीरज घेवान की फिल्म ‘होमबाउंड’। यह फिल्म बशारत पीर के एक चर्चित न्यूयॉर्क टाइम्स लेख पर आधारित है और इसमें ईशान के साथ जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा अहम भूमिकाओं में नजर आए। मई 2025 में ‘होमबाउंड’ का वर्ल्ड प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में हुआ, जहां फिल्म को नौ मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। यह पल ईशान के करियर के सबसे गर्व भरे क्षणों में से एक माना गया।
इतना ही नहीं, ‘होमबाउंड’ ने दिसंबर 2025 में ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में भी अपनी जगह बनाई, जिससे ईशान खट्टर की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुई। आलोचकों ने ईशान के अभिनय को परिपक्व, संवेदनशील और गहराई से भरा बताया। कुल मिलाकर, साल 2025 ईशान खट्टर के लिए मेहनत, सफलता और आत्मविश्वास का साल रहा। अब दर्शकों को उनसे 2026 में और भी दमदार और विविध भूमिकाओं की उम्मीद है।






