तान्या मित्तल और नीलम की दोस्ती में आईं दरार
Tanya Mittal Neelam Giri Fight: ‘बिग बॉस 19’ खत्म हो चुका है, मगर शो के कंटेस्टेंट्स की कहानियां अब भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली, वहीं दूसरी तरफ दो लोकप्रिय कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच आई दरार से फैंस को हैरान कर रहा है। शो के दौरान दोनों की मजबूत दोस्ती सभी ने देखी थी, लेकिन फिनाले के बाद हालात अचानक बदल गए, जब तान्या ने नीलम को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया।
आखिर तान्या ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इस सवाल का जवाब खुद उन्होंने दिया है। फिल्म विंडो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर एक वीडियो में तान्या ने साफ कहा कि उन्होंने ड्रामा से ज्यादा सुकून चुना। तान्या का कहना है कि उन्हें किसी भी ऐसे रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं है, जहां उनकी बुराई की जाए। उन्होंने कहा कि मेरी कोई बुराई करेगा तो मैं उससे बात नहीं करूंगी। नीलम के लगातार नेगेटिव और इनडायरेक्ट कमेंट्स ने मुझे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
शो के बाद नीलम गिरी के दिए गए इंटरव्यूज देखकर तान्या और भी ज्यादा आहत हुईं। उन्होंने बताया कि नीलम ने उनके बारे में कहा कि वो कहीं की महारानी नहीं है, वह फर्जी है। इस पर तान्या का कहना था कि उन्होंने शो में नीलम को हमेशा सच्चाई बताई और हर आंसू में यही कहा कि उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी दोस्त उनके लिए खड़ी होगी, न कि उनकी कहानी को झूठ बताएगी।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर 2’ में धमाका करेंगे आर माधवन, अजय सान्याल के रोल पर आया बड़ा अपडेट
तान्या ने कहा कि दोस्ती का मतलब होता है भरोसा, और जब वो भरोसा टूटता है तो साथ रहना मुश्किल हो जाता है। इस बीच तान्या मित्तल ने शो से बाहर आने के बाद अपने फैंस से मुलाकात की। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें बड़ी संख्या में फैंस उन्हें घेरकर प्यार दिखाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि क्या मैं सच में हार गई? तान्या का यह सवाल दिखाता है कि भले ही वह बिग बॉस 19 की ट्रॉफी न जीत सकीं हों, मगर दर्शकों का प्यार उनके लिए सबसे बड़ी जीत है।