Tanisha Mukherjee’s disclosure on secret marriage, said- ‘That’s what’s going on in my mind…’: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) पिछले दिनों सीक्रेट वेडिंग के चलते चर्चा में बनी हुई थी। तनीषा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी ऐसे फोटो शेयर की जिस कारण फैन्स के बीच खलबली मच गई। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पैर में बिछिया पहन कर फोटो शेयर की थी। अपनी सीक्रेट वेडिंग पर तनीषा मुखर्जी ने खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बताया कि मुझे टो रिंग पहनना काफी पसंद है। यह जब मैंने पहनी तो मुझे अच्छा लगा और मैंने इसकी एक तस्वीर पोस्ट कर दिया।‘
शादी को लेकर तनीषा ने बताया कि ‘हां, मैंने शादी करना चाहती हूं और मेरे दिमाग में वहीँ चल रहा हैं लेकिन मुझे अभी तक सही लड़का नहीं मिला है।‘ तनीषा ने कहा कि ‘मैं जब भी शादी करूंगी, सभी को मैं इस बारे में जरुर बताउंगी। मैं शांत स्वभाव की नहीं हूं, इसलिए मैं अपनी शादी धूमधाम से करना चाहूंगी।‘
अभिनेत्री ने आगे कहा- ‘पूरी दुनिया जानती है कि वह सिंगल है। इसे अस्पष्ट रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह भी बात सही है कि वह सिंगल रहकर खुश हैं।‘ आपको बता दें, तनीषा पहले अभिनेता अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में थी। हालांकि, कुछ समय तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद तनीषा मुखर्जी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में बताया था कि ‘तुम मुझे जानते हो, मैं प्रतिक्रिया नहीं देती। मुझे बस इतना कहना है कि अरमान और मैं अलग-अलग विचारधारा वाले बहुत अलग लोग हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। भगवान उसे आशीर्वाद दें।’