अभिनेता और हास्य कलाकार एस. कृष्णमूर्ति (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mdhan Bob Fame krishnamurthy Passes Away: तमिल इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और हास्य कलाकार एस. कृष्णमूर्ति, जिन्हें माधवन बॉब के नाम से जाना जाता था, उनका 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और 2 अगस्त को चेन्नई के अडयार स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।
दरअसल, 19 अक्टूबर 1953 को जन्मे माधवन बॉब ने अपने करियर की शुरुआत एक संगीतकार के रूप में की थी। बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और कॉमेडी में अपनी खास पहचान बनाई। बॉब की आंखों की अभिव्यक्ति, हाव-भाव और संवाद अदायगी के अंदाज ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाया।
उन्होंने 1984 में बालू महेंद्र की फिल्म ‘नींगल केट्टवई’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली फिल्म ‘वानमे एल्लई’ से। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने फिल्मी करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।
उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘थेनाली’ (डायमंड बाबू), ‘पम्मल के. संबंदम’, ‘फ्रेंड्स’ (मैनेजर सुंदरेश्वरन) और ‘साथी लीलावती’ जैसे नाम शामिल हैं। उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, अजित कुमार, विजय और सूर्या जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की।
माधवन बॉब की खासियत यह थी कि वह गंभीर फिल्मों में भी कॉमेडी के जरिए हल्के-फुल्के पल लेकर आते थे, जिससे दर्शकों को राहत मिलती थी। इसके अलावा उन्होंने दो मलयालम और एक हिंदी फिल्म में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें- फिल्मी सितारों की असली दोस्ती, इंडस्ट्री के बाहर या दिल के अंदर? जानें सच्चाई
संगीत के क्षेत्र में भी उनका योगदान कम नहीं रहा। उन्होंने विक्कु विनायकरम और हरिहर शर्मा जैसे गुरुओं से कर्नाटक और वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली थी। वह सन टीवी के शो ‘असथापोवथु यारु’ में जज की भूमिका में भी नजर आए थे। उनकी यूं चले जाने पर अभिनेता और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने शोक जताया है और पोस्ट शेयर रहते हुए कहा कि, “माधवन बॉब की मौजूदगी सेट पर हमेशा पॉजिटिव माहौल बना देती थी। वह विनम्र, हंसमुख और शानदार इंसान थे।” हालांकि, उनकी पर्सन लाइप की बात करें, तो उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और बेटा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)