मुंबई: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा संभावना सेठ को आज हर कोई जानता है। एक्ट्रेस अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री की कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लड़किया कई बार खुद भी जिम्मेदार होती हैं और यह बीमारी इंडस्ट्री में किस कदर फैली हुई है और कैसे यह सच्चे टैलेंट को पीछे धकेल रही है।
संभावना सेठ ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत बड़ी नहीं है, यहां गिने-चुने सुपरस्टार्स हैं और ज़्यादातर काम उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमता है। उन्होंने बताया कि कुछ लड़कियां जब इन स्टार्स के करीब आ जाती हैं, तो उन्हें काम मिल जाता है, जबकि असल में टैलेंटेड लड़कियां पीछे रह जाती हैं। उनका कहना है कि कई बार कुछ लड़कियों ने भी अति कर दी है। चाह कर भी नहीं करना चाहतीं, लेकिन हालात उन्हें मजबूर कर देते हैं।
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वो खुद जब मुंबई आई थीं, तो ठान कर आई थीं कि वह कोई गलत रास्ता नहीं अपनाएंगी। लेकिन ऐसा सोचने वाली लड़कियों के पास फिर काम का कोई विकल्प नहीं रह जाता। उन्होंने कहा, “अगर मैं बोलूं कि मैं यह सब नहीं करूंगी, तो सवाल उठता है कि काम मिलेगा कहां से?”
संभावना ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लड़के और लड़कियां हैं जो वाकई टैलेंटेड हैं और मेहनत से आगे बढ़ना चाहते हैं। लेकिन जब चार लोगों के पीछे लाइन लगी हो, तो फिर वो भी क्या करें? उन्होंने स्पष्ट कहा कि इंडस्ट्री एक तरह से कीचड़ में गिर चुकी है और इसकी वजह सिर्फ पुरुष नहीं बल्कि कुछ महिलाएं भी हैं।
ये भी पढ़े- Operation Sindoor के बाद, जानिए ‘सिंदूर’ से बनी इस फिल्म के बारे में, इन सितारों ने किया था काम
उन्होंने अंत में कहा कि “मैं यह नहीं कहूंगी कि सिर्फ लड़कियां गलत हैं या सिर्फ स्टार्स, दोनों ही पक्षों में दोष है। लेकिन असली टैलेंट को जो मौका नहीं मिल पा रहा, वह सबसे बड़ा नुकसान है।”
आपको बता दें, संभावना सेठ ने 1997 में एक डांसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने कई आइटम सॉन्ग किए और इन्हीं आइटम सॉन्ग से उन्हें पहचान मिली।