सुष्मिता सेन से राहुल देव तक, बॉलीवुड के सिंगल पेरेंट्स जो बने मिसाल
मुंबई: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं, जो रियल लाइफ में सिंगल पेरेंट्स की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें राहुल देव, तुषार कपूर, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन जैसे कलाकारों का नाम है।
इनमें से किसी के लाइफ पार्टनर की डेथ हो गई, तो किसी कलाकार का तलाक हुआ, किसी ने शादी ही नहीं की है, लेकिन सिंगल पेरेंटिंग के मामले में कलाकारों ने एक मिसाल पेश की है और यही कारण है कि उनके फैंस का सम्मान भी उन्हें मिलता है।
ये भी पढ़ें- दिमाग घर पर छोड़ के जाओगे तो शायद पसंद आएगी हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार
राहुल देव
फिल्मों में खूंखार विलेन का किरदार निभाने वाले राहुल देव की पत्नी का निधन 2009 में कैंसर की वजह से हो गया था। उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी नहीं की और वह अपने बेटे की परवरिश अकेले ही कर रहे हैं। बेटे की पढ़ाई के लिए उन्होंने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था। तब उनके जीवन के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला था।
करिश्मा कपूर
साल 2016 में करिश्मा कपूर का संजय कपूर के साथ तलाक हुआ था। उसके बाद से करिश्मा कपूर अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं। बेटी समायरा और बेटे कियान के साथ वह माता-पिता दोनों की भूमिका निभा रही हैं।
तुषार कपूर
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने शादी नहीं की है, लेकिन उनका एक बेटा है। लक्ष्य की परवरिश वह अकेले ही कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान तुषार कपूर ने यह कहा था कि मैं शादी तो कभी भी कर सकता हूं, लेकिन मैं पहले फैमिली स्टार्ट करना चाहता हूं, क्योंकि इसमें अगर देरी हो गई तो मैं बच्चों की परवरिश नहीं कर पाऊंगा। सरोगेसी के माध्यम से वह सिंगल पैरंट बने हैं।
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने भी शादी नहीं की है लेकिन 24 साल की उम्र में बिना शादी के ही उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था, उसके 10 साल बाद उन्होंने एक और बच्ची को गोद लिया। उनकी दो बेटियां हैं और वह दोनों बेटियों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं। उनका यह मानना है की बच्चियों को गोद लेना उनके जीवन का अब तक का सबसे अच्छा फैसला था।