
टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ye Prem Mol Liya Film: टीवी सीरियल ‘शगुन’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सुरभि तिवारी लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर थीं। हालांकि पिछले साल वे एनिमेटेड फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ में टुनटुन मौसी की आवाज के जरिए दर्शकों के बीच नजर आई थीं। अब सुरभि को लेकर एक बड़ी और खुशखबरी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और वो भी एक बड़े बैनर के साथ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरभि तिवारी को मशहूर फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ‘ये प्रेम मोल लिया’ में अहम भूमिका के लिए चुना गया है। सूरज बड़जात्या वही निर्देशक-निर्माता हैं जिन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी यादगार पारिवारिक फिल्में दी हैं।
इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें सुरभि के साथ आयुष्मान खुराना, शरवरी वाघ, सीमा पहवा, सुप्रिया पाठक, आलोक नाथ, अनुपम खेर, मोहनीश बहल और शाद रंधावा जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म भी सूरज बड़जात्या की सिग्नेचर स्टाइल में एक भावनात्मक और पारिवारिक कहानी होगी।
सुरभि तिवारी ने अपने करियर में घर जमाई, कहानी घर-घर की, शगुन, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन और एक रिश्ता हो साझेदारी का जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया है। छोटे पर्दे पर उनकी मजबूत मौजूदगी और अभिनय को दर्शकों ने हमेशा सराहा है।
साल 2022 में सुरभि तिवारी तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि उनके पति प्रवीण कुमार सिन्हा और ससुराल पक्ष के लोग उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। सुरभि ने पति, सास और ननदों के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में डोमेस्टिक वायलेंस का मामला भी दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें- Ikkis के लिए अगस्त्य नंदा नहीं थे पहली पसंद, वरुण धवन को किया गया रिप्लेस, डायरेक्टर ने खोला राज
सुरभि ने बताया था कि इस प्रताड़ना की वजह से वे मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी थीं और उन्हें आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे। अब इतने दर्द और संघर्ष के बाद सुरभि तिवारी की जिंदगी में यह फिल्म एक नई उम्मीद और नई शुरुआत लेकर आई है। फैंस को उम्मीद है कि वह बड़े पर्दे पर भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगी।






