फर्जी का टीजर रिलीज
Farzi Teaser Release: टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरभि चंदना अब एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाने के लिए काम कर रही हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस ‘फील गुड ओरिजनल्स’ के बैनर तले बना पहला म्यूजिक वीडियो ‘फर्जी’ का टीजर बुधवार को रिलीज किया गया। इस म्यूजिक वीडियो में शाइनी दोशी और विशाल आदित्य सिंह नजर आने वाले हैं। दोनों के बीच की अधूरी मोहब्बत और रिश्तों में आई कड़वाहट को बहुत ही तीखे डायलॉग्स और गहरी अदायगी के माध्यम से दिखाया गया है।
फर्जी के टीजर की शुरुआत शाइनी दोशी की दर्दभरी आवाज से होती है। अगर हमें छोड़कर तुम खुश हो, तो शिकायत कैसा, अगर हम तुम्हें खुशी भी न दें, तो मोहब्बत कैसी। इसके बाद विशाल आदित्य सिंह की आंखों में झलकता दर्द दिखाई देता है। विशाल आदित्य सिंह और सुरभि चंदना के बीच की बातचीत रिश्ते की टूटन और मोहब्बत में मिली तन्हाई का इजहार करती है।
विशाल कहते हैं कि तुम मेरी कहानी का वो किस्सा हो, जिसे मैं कभी मिटा नहीं सकता। इसके जवाब में शाइनी कहती हैं, और तुम मेरी कहानी की वो गलती हो, जिसे मैं माफ नहीं कर सकती। टीजर के अनंत तक रिश्ते में आया गुस्सा और दर्द और ज्यादा गहरा हो जाता है। विशाल कहते हैं कि तुम नकली थी और शाइनी का तीखा जवाब आता है, और तुम फर्जी।
ये भी पढ़ें- 1200 करोड़ बजट पर बनी महेश बाबू और राजामौली की फिल्म, दो पार्ट्स की चर्चा तेज
सुरभि चंदना का कैप्शन बढ़ा गया उत्सुकता है कि टीजर शेयर करते हुए लिखा कि फील द वर्ल्ड ऑफ फर्जी। वे आमने-सामने बैठे हैं, लेकिन उनके बीच की दूरी कभी खत्म नहीं हो सकती। जो कभी प्यार था, अब सिर्फ टूटे हुए ख्वाब हैं। इस एमोशनल और पेनफुल म्यूजिक वीडियो ‘फर्जी’ को 6 सितंबर को ‘फील गुड ओरिजनल्स’ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। टीजर रिलीज होते ही फैंस के बीच गाने के बारे में इच्छा और भी अधिक बढ़ गई है।