
बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Border 2 Advance Booking Collection: साल 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ अब रिलीज से सिर्फ दो दिन दूर है, लेकिन इससे पहले ही इस वॉर ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है। सनी देओल और वरुण धवन स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा असर एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में साफ नजर आ रहा है। ऐस में चलिए जानते हैं एडवांस बुकिंग कलेक्शन।
दरअसल, 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल को लेकर फैंस लंबे समय से उत्साहित थे। अब मेकर्स इस कहानी को 2026 में किस तरह आगे बढ़ाते हैं, इसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की होड़ में लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर टिकट बुक कर रहे हैं।
बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हुई थी। पहले 24 घंटों में ही फिल्म ने 53 हजार से ज्यादा टिकट बेचकर शानदार शुरुआत की। जैसे-जैसे दिन बीतते गए, फिल्म की रफ्तार और तेज होती चली गई।
सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, दो दिनों में फिल्म की कुल टिकट बिक्री 1 लाख के पार पहुंच चुकी है। अब तक 1,08,441 टिकट बिक चुकी हैं, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 3.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पहले जहां फिल्म को करीब 7 हजार शोज मिले थे, वहीं अब बढ़ते डिमांड को देखते हुए शोज की संख्या बढ़ाकर 9,309 कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- O Romeo Trailer: कबीर सिंह की याद दिलाता ओ रोमियो का ट्रेलर, शाहिद कपूर के डायलॉग्स ने मचाया तहलका
एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि बॉर्डर 2 को बड़े शहरों में शानदार ओपनिंग मिलने वाली है। दिल्ली में फिल्म ने अब तक 93.95 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जम्मू-कश्मीर में फिल्म ने रिलीज से पहले ही 5.52 लाख, राजस्थान में 23.2 लाख और महाराष्ट्र में 46.26 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है।
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी यह फिल्म अभी रिलीज से दो दिन दूर है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बॉर्डर 2 रिलीज से पहले 7 से 8 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगी और बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग दर्ज कर सकती है।






