
India vs New Zealand 1st T20 Live: आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मैच शाम सात बजे नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम की नजर अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करने पर होगी। इसके साथ ही भारत न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगा। साल 2024 में कप्तानी संभालने के बाद से सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत का टी20 प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम का जीत प्रतिशत 72 से ज्यादा है। हालांकि सूर्या ब्रिगेड कीवी टीम को हल्के में नहीं लेगी, जिसने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। टी20 सीरीज में धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर की वापसी होगी, जिन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया गया था।
21 Jan 2026 06:13 PM (IST)
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
21 Jan 2026 05:15 PM (IST)
पहले टी20 मुकाबले से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 25 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 10 मैचों में भारत पर भारी पड़ी है, जबकि 1 मैच टाई रहा है। पहला टी20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला हुआ है, जो साल 2016 में खेला गया था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम 18.1 ओवर में महज 79 रन पर सिमट गई थी। उस मुकाबले में स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 11 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
21 Jan 2026 05:07 PM (IST)
कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से वह टी20 इंटरनेशनल में अब तक कोई अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं। इसके बावजूद सूर्या अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव के मूड में नहीं हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ने साफ कहा, “भले ही रन नहीं बन रहे हों, लेकिन मैं अपनी पहचान नहीं बदलूंगा। मैंने तय किया है कि मैं वही खेल खेलूंगा, जो पिछले तीन–चार साल से खेलता आया हूं और जिससे मुझे लगातार सफलता मिली है।”
21 Jan 2026 05:05 PM (IST)
नागपुर की काली मिट्टी वाली पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। यहां अब तक खेले गए 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बड़े स्कोर कम ही देखने को मिले हैं। इस मैदान पर भारत ने चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। हालांकि, इसी वेन्यू पर भारत के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे न्यूनतम स्कोर भी दर्ज है। साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम सिर्फ 79 रन ही बना सकी थी।
21 Jan 2026 05:02 PM (IST)
मिचेल सेंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, क्रिस्टियन क्लार्क, जकारी फाउल्केस, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
21 Jan 2026 05:01 PM (IST)
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, ईशान किशन, अक्षर पटेल।






