Sunny Deol Reached The Set Of Border 2 The Film Is Being Shot In Jhansi
Border 2 के सेट पर पहुंचे सनी देओल, झांसी में हो रही है फिल्म की शूटिंग
Border 2 की शूटिंग झांसी में शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है। इसमें सनी देओल और वरुण धवन आर्मी टैंक के ऊपर बैठे हैं और उनके साथ फिल्म की बाकि टीम भी दिखाई दे रहे हैं।
मुंबई: Varun Dhawan and Sunny Deol in Border 2:जेपी दत्ता के निर्दशन में बनी फिल्म बॉर्डर का सीक्वल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। बॉर्डर 2 की तैयारियां पिछले साल से शुरू हो चुका है। कास्टिंग पूरी होने के बाद मेकर्स और डायरेक्टर्स ने बॉर्डर 2 की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बॉर्डर 2 की शूटिंग के बीच फिल्म सेट से एक फोटो सामने आया है। इसमें फिल्म के कास्ट दिखाई दे रहे हैं।
बॉर्डर 2 की कास्ट शूटिंग के लिए झांसी पहुंच गई है। फिल्म के सेट से पहली फोटो सामने आई है। फोटो में सनी देओल और वरुण धवन आर्मी टैंक के ऊपर बैठे हैं और उनके साथ फिल्म की बाकि टीम भी दिखाई दे रहे हैं। सनी और वरुण का आर्मी लुक दिख रहा है, लेकिन उन्होंने कैजुअल आउटफिट पहना है। देओल शूटिंग ने झांसी के एकांत सशस्त्र बलों के छावनी क्षेत्रों में वरुण धवन के साथ शूटिंग शुरू कर दी है।
बॉर्डर 2 के सेट से फोटो शेयर करते हुए टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि एक्शन, विरासत और देशभक्ति। झांसी की बीहड़ छावनी में बॉर्डर 2 के सेट पर सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिवचन, बिनॉयगांधी, और निर्देशक अनुराग सिंह के साथ शूटिंग। देशभक्ति से जुड़ी बड़ी भूमिकाओं के पर्याय बन चुके सनी देओल इस सीक्वल में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दिखाने के लिए तैयार हैं। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को फिल्म में दर्शाया जाएगा।
बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता सहित एक शानदार प्रोडक्शन टीम द्वारा समर्थित किया गया है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल दर्शकों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की शानदार यात्रा पर ले जाने का वादा करता है। यह फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता और अमर भावना को प्रदर्शित करने की विरासत को जारी रखती है। देशभक्ति और साहस की इस महान गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बॉर्डर 2, 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉर्डर टीम के साथ बने रहिए, क्योंकि यह महाकाव्य कहानी जीवंत होती जा रही है।
Sunny deol reached the set of border 2 the film is being shot in jhansi