
बॉर्डर 2 मूवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Border 2 Casteist Slur Controversy: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जहां बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब यह फिल्म एक बड़े विवाद में घिरती नजर आ रही है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर मेरठ के परतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि फिल्म के एक सीन में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिससे समाज के एक वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 जनवरी 2026 को बहुजन जनतादल खोड़ावल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावल ने परतापुर थाने में तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बॉर्डर 2’ में जातिसूचक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। तहरीर में मांग की गई है कि फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेकर्स पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
अतुल खोड़ावल के मुताबिक, फिल्म के 27 मिनट 37 सेकंड के आसपास एक सीन में सैनिकों के बीच बातचीत दिखाई गई है। इस दौरान एक कलाकार जूते पॉलिश करता नजर आता है, जबकि दूसरा उसे कथित तौर पर जातिसूचक शब्द से संबोधित करता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह दृश्य समाज के एक वर्ग के लिए अपमानजनक है और इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार (टी-सीरीज), जेपी दत्ता, निधि दत्ता और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- 77वें गणतंत्र दिवस पर साउथ सिनेमा ने दिखाया देशप्रेम, कमल हासन से राम चरण तक ने दिया एकता का संदेश
विवाद के बीच मुंबई में बीती रात ‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस दौरान सनी देओल अपनी सौतेली बहनों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ नजर आए। तीनों ने एकसाथ पपराजी को पोज दिए। यह मौका इसलिए भी खास रहा क्योंकि धर्मेंद्र के निधन के बाद यह पहली बार था जब देओल परिवार के सदस्य साथ दिखे।
बता दें कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में हुआ था। उनके निधन के बाद परिवार की ओर से दो अलग-अलग प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया था।






