
Sunny Deol Dancing Fear (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sunny Deol Dancing Fear: हिंदी सिनेमा के ‘एक्शन किंग’ सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। ढाई किलो का हाथ रखने वाले सनी पाजी पर्दे पर तो बड़े से बड़े दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं, लेकिन असल जिंदगी में एक ऐसी चीज है जिससे उन्हें जबरदस्त डर लगता है।
हाल ही में अभिनेता ने खुद खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान एक खास काम को करने के नाम से ही उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और यहां तक कि उन्हें बुखार भी आ जाता है।
सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2‘ के सेट से एक बिहाइंड-द-सीन (BTS) वीडियो साझा किया है, जिसमें वे फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह के साथ बातचीत कर रहे हैं। निर्देशक ने जब उनसे पूछा कि उन्हें किस गाने की शूटिंग में सबसे ज्यादा मुश्किल हुई, तो सनी ने हंसते हुए जवाब दिया, “जिस गाने में डांस था, वो मेरे लिए हमेशा मुश्किल रहा है। डांस की शूटिंग के दौरान तो मैं सेट पर जाना ही नहीं चाहता था। खुद को समझाने में एक दिन लग जाता था और कभी-कभी तो तनाव की वजह से बुखार तक आ जाता था।”
ये भी पढ़ें- Birthday Special: राज कपूर के बाद बॉलीवुड के शोमैन बने सुभाष घई, ‘एम’ नाम की हीरोइनों ने बदली किस्मत
सनी देओल की ‘डांसिंग स्किल्स’ को लेकर इंडस्ट्री में कई किस्से मशहूर हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘चालबाज’ की शूटिंग के दौरान दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के सामने डांस करना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। श्रीदेवी एक बेहतरीन डांसर थीं, जिनके सामने सनी बेहद असहज महसूस कर रहे थे। स्थिति ऐसी थी कि सनी पाजी दो घंटे तक सेट से गायब रहे थे और बहुत मशक्कत के बाद वे एक रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए तैयार हुए थे। कई कोरियोग्राफर भी यह मान चुके हैं कि सनी पाजी को नचाना दुनिया के सबसे कठिन कामों में से एक है।
सनी देओल के डांस स्टेप्स आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। फिल्म ‘जीत’ का आइकॉनिक गाना ‘यारा ओ यारा’ हो या ‘मेरा दिल ले गई ओ कम्मो’, उनके अनूठे स्टेप्स पर आज भी मजेदार मीम्स बनते हैं। कई यूजर्स मजाक में कहते हैं कि सनी पाजी डांस नहीं, बल्कि डांस फ्लोर पर जिम वर्कआउट कर रहे होते हैं। हालांकि, उनकी यही सादगी और शर्मीलापन दर्शकों को बेहद पसंद आता है। ‘बॉर्डर 2’ की सफलता ने साबित कर दिया है कि भले ही सनी पाजी बेहतरीन डांसर न हों, लेकिन उनके एक्शन और डायलॉग्स का जादू आज भी बरकरार है।






