
बॉर्डर 2 कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Border 2 Box Office Collection: सनी देओल स्टारर वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म ने रिलीज के साथ ही शानदार शुरुआत की थी और पहले वीकेंड में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी फिल्म को भरपूर फायदा मिला, जिसकी बदौलत इसने शुरुआती हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
हालांकि पहले हफ्ते के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई, लेकिन इसके बावजूद बॉर्डर 2 की रफ्तार पूरी तरह थमी नहीं है। अब फिल्म दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और इसी बीच इसे रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 से सीधी टक्कर भी मिल रही है। फिर भी दर्शकों का रुझान इस वॉर ड्रामा की तरफ बना हुआ है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ की दमदार ओपनिंग ली थी। सात दिनों में इसका कुल कलेक्शन 224.25 करोड़ रुपये पहुंच गया। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही बॉर्डर 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 235.25 करोड़ रुपये हो गया है।
दिलचस्प बात यह है कि दूसरे शुक्रवार को आई गिरावट के बावजूद फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए। इस दिन की कमाई के मामले में इसने ब्रह्मास्त्र पार्ट 1, तानाजी, पद्मावत, धूम 3 और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया। यह दिखाता है कि फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत बनी हुई है।
अब सभी की नजर 250 करोड़ क्लब पर टिकी है। रिलीज के सिर्फ 8 दिनों में 235 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म फिर रफ्तार पकड़ेगी। अगर शनिवार और रविवार को कलेक्शन में उछाल आता है, तो बॉर्डर 2 जल्द ही 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। यहां तक कि ट्रेड एक्सपर्ट्स 300 करोड़ क्लब की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे।
ये भी पढ़ें- ग्लैमर के पीछे छिपा है अंधेरा सच…पिंकी बुआ फेम उपासना सिंह ने खोली इंडस्ट्री की सच्चाई, सुनकर रह जाएंगे दंग
1997 की आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर के तीन दशक बाद आई यह सीक्वल दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया और नए एक्शन का मिश्रण लेकर आई है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मौजूदगी ने इसे बड़े पैमाने पर अपील दी है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी मौजूदा चाल देखकर साफ है कि यह अभी लंबी रेस दौड़ने वाली है।






