Ankita Lokhande Gave News Of Pregnancy Laughter Chefs 2 Krushna Abhishek
अंकिता लोखंडे ने लाफ्टर शेफ 2 में दी प्रेग्नेंसी की खबर, दंग रह गए कृष्णा अभिषेक
अंकिता लोखंडे ने लाफ्टर शेफ 2 के प्रोमो में प्रेग्नेंसी की बात कहकर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं, मैं भाग नहीं सकती। अंकिता की बात सुनकर कृष्णा अभिषेक और करण कुंद्रा दंग रह गए।
अंकिता लोखंडे ने लाफ्टर शेफ 2 में दी प्रेग्नेंसी की खबर
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी संभावित प्रेग्नेंसी। हाल ही में कलर्स टीवी के शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं, मैं भाग नहीं सकती। इस एक लाइन ने शो में मौजूद सभी को शॉक्ड कर दिया।
प्रोमो में देखा जा सकता है कि जब कृष्णा अभिषेक उनके साथ एक मजेदार मोमेंट क्रिएट कर रहे होते हैं, तो अचानक अंकिता दौड़ते हुए कहती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। कृष्णा तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं कि सच्ची में? और फिर गाना गाने लगते हैं कि आज हमारे घर में आ रहा लल्ला है। वहीं, करण कुंद्रा की हैरानी भी कैमरे में साफ नजर आती है।
हालांकि इस खबर की सच्चाई अब तक कन्फर्म नहीं हुई है। प्रोमो को देखने के बाद ये भी कहा जा रहा है कि ये एक मजाक या स्क्रिप्टेड मोमेंट हो सकता है, क्योंकि इससे पहले भी अंकिता ने रियलिटी शो लॉकअप में प्रेग्नेंसी को लेकर मजाक किया था, जिससे फैन्स कन्फ्यूज हो गए थे। कलर्स टीवी ने भी इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है कि अंकिता ने किया लाफ्टर शेफ को कंफ्यूज, जब दी उसने एक स्पेशल न्यूज। इससे साफ है कि चैनल ने जानबूझकर इस बयान को टीजर की तरह इस्तेमाल किया है, ताकि एपिसोड को लेकर उत्सुकता बनी रहे।
अंकिता ने दिसंबर 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की थी। दोनों की जोड़ी पहले ‘स्मार्ट जोड़ी’ में दिखाई दी, जिसमें वे विजेता बने। इसके बाद ये जोड़ी बिग बॉस और अब लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रही है, जहां वे मनोरंजन का जबरदस्त डोज़ दे रहे हैं। अब अंकिता की इस गुड न्यूज में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा। लेकिन इतना तो तय है कि ये प्रोमो फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है।
Ankita lokhande gave news of pregnancy laughter chefs 2 krushna abhishek