सुनीता आहूजा ने बेटे यशवर्धन के डेब्यू पर दी सलाह
मुंबई: 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले सुपरस्टार गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी मां सुनीता आहूजा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बेटे की मेहनत और तैयारी की सराहना की है। साथ ही उन्होंने एक सशक्त सलाह दी है कि अपने पापा को कॉपी मत करना।
मीडिया के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने यशवर्धन की एक्टिंग के प्रति गंभीरता को लेकर कहा कि वो खुद से ही स्क्रिप्ट्स पढ़ता है और हम घर पर अक्सर सब्जेक्ट और कॉन्सेप्ट पर बात करते हैं। उसे एक्टिंग में काफी रुचि है और वो अपने रोल्स को बहुत बारीकी से समझने की कोशिश करता है। उन्होंने आगे जोड़ा कि बहुत जल्द यशवर्धन बड़े पर्दे पर नजर आएगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बेटे को कोई खास सलाह दी है, तो सुनीता बोलीं कि मैंने यश से साफ कहा है कि अपने पापा को कॉपी मत करना। मैं नहीं चाहती कि वो गोविंदा की छवि में बंधे। उसे खुद की एक अलग पहचान बनानी होगी। वो गोविंदा से भी बेहतर नाम बनाएगा। यशवर्धन ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले वरुण धवन की ‘डिशूम’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। इससे उन्हें इंडस्ट्री का व्यावहारिक अनुभव मिला है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के 1 सेकंड के कैमियो ने जीता दिल, एड शीरन ने बताई ‘सैफायर’ BTS की खास कहानी
यशवर्धन अब नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सई राजेश के निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं। पहले इस प्रोजेक्ट में बाबिल खान भी थे, लेकिन उनके हटने से फिल्म पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। दूसरी ओर, गोविंदा के फिल्मी करियर की बात करें तो ‘हीरो नंबर 1, राजा बाबू, बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी सुपरहिट फिल्में आज भी लोगों को गुदगुदाती हैं। वे आखिरी बार 2019 की फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे।