पलाश-स्मृति विवाद: सुनील शेट्टी ने जैमिमा रोड्रिग्स को बताया 'असली टीममेट', क्रिकेटर ने बीच में छोड़ी ऑस्ट्रेलिया की लीग
Suniel Shetty: मशहूर क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी टलने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं। इस विवाद में पलाश पर कथित फ्लर्टिंग चैट और धोखेबाजी के आरोप लग रहे हैं, जिसके कारण स्मृति मंधाना एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।
ऐसे कठिन समय में, स्मृति मंधाना की दोस्त और क्रिकेटर जैमिमा रोड्रिग्स ने जो कदम उठाया है, उसकी बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने खुलकर तारीफ की है। जैमिमा ने अपनी दोस्त का साथ देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसकी खबर एक अखबार में छपी और सुनील शेट्टी ने उसे साझा करते हुए जैमिमा के समर्थन के लिए सराहना की।
WBBL (वुमन बिग बैश लीग) ऑस्ट्रेलिया में चल रही एक प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग है। खबर है कि जैमिमा रोड्रिग्स ने इस लीग के बचे हुए सत्र में न खेलने का फैसला लिया है, ताकि वह अपनी दोस्त स्मृति मंधाना के साथ खड़ी रह सकें। सुनील शेट्टी ने अपनी एक्स (ट्विटर) पोस्ट में अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, “सुबह-सुबह यह आर्टिकल पढ़ा और मेरा दिल खुश हो गया। जैमिमा WBBL छोड़कर स्मृति के साथ हैं। कोई बड़ा बयान नहीं, बस चुपचाप एकजुटता। असली टीममेट्स यही करते हैं।”
ये भी पढ़ें- दिसंबर 2025 ओटीटी रिलीज: आयुष्मान, माधुरी, नवाज की इन 6 फिल्मों और सीरीज का रहेगा धमाका
जहां एक ओर पलाश मुछाल पर फ्लर्टिंग और रिश्ते में धोखेबाजी के आरोप लग रहे हैं, वहीं उनके परिवार ने शादी को लेकर अलग ही बयान दिया है। पलाश की माँ अमिता मुछाल ने हाल ही में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि, “स्मृति और पलाश दोनों तकलीफ में हैं। पलाश ने हमेशा अपनी दुल्हन के साथ घर आने का सपना देखा था। मैंने स्मृति के लिए खास वेलकम की तैयारी भी की थी। सब ठीक हो जाएगा, शादी जल्द होगी।”
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को होनी थी, जिसे स्मृति के पिता की खराब तबीयत का हवाला देकर टाल दिया गया था। हालांकि, इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक कथित चैट वायरल हुई, जिसमें पलाश, मैरी डिकोस्टा नाम की एक लड़की से फ्लर्ट करते नजर आए। बाद में उनका नाम एक कोरियोग्राफर नंदिका से भी जोड़ा गया। इन सब विवादों के बीच, स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मेहंदी और हल्दी फंक्शन के वीडियो हटा दिए हैं, जिससे मामले को और हवा मिल गई है। फिलहाल पलाश और स्मृति दोनों ही इस विवाद पर चुप हैं।