Suniel Shetty Film Kesari Veer Release Date Postponed Know New Release Date
Kesari Veer: 16 मई को नहीं रिलीज होगी सुनील शेट्टी की केसरी वीर, 11 दिन पहले पोस्टपोन हुई फिल्म
Kesari Veer Release Date Postponed: सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' 16 मई को रिलीज नहीं होगी। 11 दिन पहले मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन कर दिया है और नई रिलीज डेट जारी की गई है।
पोस्टपोन सुनील शेट्टी की केसरी वीर, जानिए क्या है नई रिलीज डेट
Follow Us
Follow Us :
Kesari Veer New Release Date: सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित फिल्म केसरी वीर में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबरॉय बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं। इन तीनों के ही लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और फिल्म का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म रिलीज होने के ठीक 11 दिन पहले फिल्म मेकर्स की तरफ से रिलीज डेट बदल दी गई है। फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। आइए जानते हैं केसरी वीर फिल्म अब किस दिन रिलीज होगी?
केसरी वीर फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए केसरी वीर फिल्म की रिलीजिंग डेट पोस्टपोन होने की जानकारी शेयर की है। चौहान स्टूडियो ऑफिशल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट जारी कर के केसरी वीर फिल्म की नई रिलीजिंग डेट का ऐलान भी किया गया है। केसरी वीर फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 23 मई को सिनेमाघर में दस्तक देगी। रिलीजिंग डेट पोस्टपोन क्यों की गई है, इसके बारे में जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट में साझा नहीं की गई है।
केसरी वीर फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इन तीनों के ही आकर्षक लुक ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म में इनके अलावा एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा भी नजर आएंगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि इसमें हीरोइन भी एक्शन करते हुए नजर आई है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था। सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर को प्रिंस धीमान निर्देशित कर रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे दर्शकों को अब 18 दिन का इंतजार और करना होगा।
Suniel shetty film kesari veer release date postponed know new release date