सुम्बुल तौकीर ने मेंटल हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट,
Sumbul Touqeer Mental Health: टीवी एक्ट्रेस सिंबल सुम्बुल तौकीर ने इमली के तौर पर घर-घर अपनी पहचान बनाई और देश भर में बड़ी संख्या में लोग उन्हें चाहते हैं। प्रशंसक उनसे जुड़ी हर डिटेल पाना चाहते हैं और वह सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को खुद से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। सुम्बुल तौकीर को लेकर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है, हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट साझा की जिससे यह पता चला है कि वह मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रही हैं, जिसके लिए वह न्यूरोलॉजिस्ट और साइकेट्रिस्ट की निगरानी में हैं। इसी पोस्ट के बाद से उनके फैंस में उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता साफ नजर आ रही है।
सुम्बुल तौकीर का बढ़ा हुआ वजन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था। इसी बात को समझाने के लिए उन्होंने एक पोस्ट साझा किया और बढ़े हुए वजन को लेकर उन्हें ट्रोल करने वाले यूजर्स को करारा जवाब भी दिया। पोस्ट में उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से मैं अपने बड़े हुए वजन को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट को देख रही हूं, जो निराशाजनक है। मेरी जिंदगी है मैं उसे बर्बाद करूं तो मुझे करने दो। मैं जानती हूं मुझे अपनी लाइफ के साथ क्या करना चाहिए। मैं इन सारी चीजों से अब थक गई हूं। उन्होंने इस पोस्ट में आगे यह भी बताया कि अचानक से मेरा वजन बढ़ा जो कि न्यूरोलॉजिस्ट और साइकेट्रिस्ट के प्रिस्क्रिप्शन की वजह से था, जो कि मुझे सूट नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- समय रैना को ‘टूटा हुआ इंसान’ बताकर वीडियो किया डिलीट, श्वेताभ गंगवार पर भड़के लोग
सुम्बुल तौकीर टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में जब नजर आई थी, तब उन्होंने अपने तनाव को लेकर जिक्र किया था और बताया था कि वह कुछ बातों को लेकर बेहद ज्यादा तनाव में आ जाती हैं और शायद अब वह इसी का उपचार ले रही हैं। बिग बॉस के घर में उनका नाम शालीन भनोट के साथ जोड़ा गया था। वही टीवी सीरियल इमली के दौरान उनका नाम फहमान खान के साथ भी जोड़ा गया। फहमान खान और सुम्बुल तौकीर की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।