सुचित्रा कृष्णमूर्ति (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहरुख खान के साथ कभी हां कभी ना जैसी फिल्म में नजर आ चुकीं सुचित्रा ने हाल ही में एयर इंडिया प्लेन क्रैश में बचे एकमात्र यात्री पर शक जताया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना झेलनी पड़ी।
बात 12 जून की है, जब लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद में क्रैश हो गई थी। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक यात्री, विश्वास कुमार रमेश, जिंदा बच सके। हादसे के बाद विश्वास अपने भाई के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। लेकिन इसी घटना पर अभिनेत्री सुचित्रा ने सवाल उठा दिए।
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात
अपने एक पोस्ट में सुचित्रा ने लिखा था, “क्या विश्वास कुमार रमेश ने झूठ बोला कि वह प्लेन में था और एकमात्र जीवित यात्री है? ये बहुत अजीब है। क्या यूके में उसके परिवार ने उसकी बात की पुष्टि की? वह अपने भाई के अंतिम संस्कार में भी देखा गया था। अगर यह कहानी झूठी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए और शायद मानसिक इलाज की जरूरत है।”
यूजर्स ने किया एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल
उनका यह बयान जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूज़र्स ने उन्हें असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार बताया। भारी विरोध के बाद सुचित्रा ने अपना विवादित ट्वीट हटा दिया और माफी मांगी। उन्होंने एक नए ट्वीट में कहा, “मैंने एयर इंडिया हादसे में बचे व्यक्ति पर किया गया अपना ट्वीट हटा दिया है। शायद किसी गलत सूचना की वजह से ऐसा हुआ। मैं इस पर माफी चाहती हूं।”
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट पर रेणुका शहाणे ने किया रिएक्ट, बोलीं-‘यह मजबूरी नहीं, बल्कि निजी पसंद…’
इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर कोई भी बात कहने से पहले तथ्य जांचना कितना जरूरी है। खासकर ऐसे समय में जब कोई व्यक्ति किसी त्रासदी से गुजर रहा हो।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुचित्रा कृष्णमूर्ति को बॉलीवुड में उनकी फिल्म कभी हां कभी ना के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह रण, रॉमियो अकबर वॉल्टर और ऑड कपल जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।